उदयपुर22 मिनट पहले
भीड़ के बीच जूता खुलने से जब मीणा उसे वापस पहन रहे थे, तभी धक्का लगने से वे नीचे गिर गए। हाथ के बल गिरने से मीणा के शरीर का वजन हथैली पर पड़ने से उन्हें अंगुली में चोट आई
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दूसरे दिन सोमवार को पूर्व सांसद रघुवीर मीणा नीचे गिरने से घायल हो गए। भीड़ में गिरने से उनके बाए हाथ की अंगुली में फ्रेक्चर हुआ है। भीड़ के बीच जूता खुलने से जब मीणा उसे वापस पहन रहे थे, तभी धक्का लगने से वे नीचे गिर गए। हाथ के बल गिरने से मीणा के शरीर का वजन हथैली पर पड़ने से उन्हें अंगुली में चोट आई है।
जानकारी के अनुसार झालावाड़ के पास काली तलाई में दूसरे दिन यात्रा आगे बढ़ रही थी, तभी मीणा भीड़ में धक्का लगने से गिर गए। यात्रा में शामिल अन्य नेताओं ने मीणा को संभाला यदि वक्त रहते उन्हें नहीं उठाया जाता तो उन्हें भीड़ में ज्यादा चोट लग सकती थी। गिरने के बाद रघु मीणा को तुरंत झालावाड़ के पास एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने एक्स्ट्रा के बाद उनके बाएं हाथ की बीच वाली अंगुली में फ्रैक्चर की बात बताई है। डॉक्टर की सलाह पर मीणा को प्लास्टर बांधा गया है।
वही, घटना की जानकारी मिलते ही उदयपुर के कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने अपने स्तर पर प्रभु मीणा से फोन कर संपर्क की कोशिश की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
0 Comments