भाई ने रक्त की कमी से बहन को खोया: तब से लगातार लगा रहा रक्तदान शिविर, अब एक ही दिन में 11 हजार यूनिट एकत्रित कर बनाएंगे रिकॉर्ड



  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Blood Donation Camp Has Been Organized Since Then, Now Will Collect 11 Thousand Units In A Single Day And Make A Record

जोधपुर38 मिनट पहले

सुमित्रा देवी चौधरी जिनकी स्मृति में हर साल यह रक्तदान शिविर होता है।

एक भाई पिछले 10 साल से रक्तदान शिविर लगा रहा है, कारण यह कि खून की कमी के कारण किसी की जान न जाए। क्योंकि 10 साल पहले वह अपनी बहन को नहीं बचा पाया। अपनी बड़ी बहन की मृत्यु के बाद से वह वह अब तक 2600 से ज्यादा रक्तदान शिविर करवा चुके हैं। इस बार अपनी बहन की 30वी जन्म जयंती पर एक ही दिन में एक ही स्थान पर 11 हजार रक्तदान करवाने का संकल्प लिया है।

यह है भावनात्मक कहानी

उनकी बहन सुमित्रा जो कि वर्ष 2012 में गांव खारी भवाद से दुपहिया वाहन पर सवार होकर अपने ननिहाल जोधपुर की ओर आ रही थी। रास्ते में एक दुर्घटना में बरी तरह घायल हो गई। एमजीएच अस्पताल ले जाने पर रक्त की जरूरत पड़ी, लेकिन बेटी के लिए परिवार के कई सदस्य हाेने के बावजूद रक्त नहीं जुटा पाए और बहन की मृत्यु हो गई। इस हादसे के बाद से जयवीर ने रक्त के लिए अनूठी मुहिम शुरू की। पिछले 10 साल से वे पूरे साल रक्तदान शिविर लगाते हैं। साल में एक दिन 25 दिसम्बर को अपनी बहन की जन्म जयंती पर यह रक्तदान शिविर के जरिये श्रद्धांजलि देते हैं।

हादसे में जान गंवाने वाली सुमित्रा देवी चौधरी

सुमित्रा सेवा संस्थान के अध्यक्ष जयवीर चौधरी

सुमित्रा सेवा संस्थान के अध्यक्ष जयवीर चौधरी

अब तक दो लाख् से ज्यादा रक्तदान करवाए

जयवीर ने अपनी बहन की याद में सुमित्रा सेवा संस्थान शुरू की। पिछले 10 साल से यह रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय है। अब तक 2600 से ज्यादा शिविर में यह दो लाख 62 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करवा चुके हैं। इस बार भी 25 दिसम्बर को शहर के भदवासिया क्षेत्र में 80 फीट रोड पर वृहद स्तर का शिविर लगाने जा रहे हैं। इस शिविर में रक्तदान के लिए अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीयन करवा लिया है। इनका लक्ष्य एक ही दिन में 11 हजार से ज्यादा यूनिट एकित्रत करना है। यदि ऐसा होता है तो यह एक रिकॉड भी हो सकता है।

भदवासिया क्षेत्र में रक्तदान शिविर के लिए तैयार हो रहा शामियाना

भदवासिया क्षेत्र में रक्तदान शिविर के लिए तैयार हो रहा शामियाना

2 हजार से ज्यादा लोगों की टीम

सुमित्रा सेवा संस्थान के साथ 2 हजार से ज्यादा लोगों की टीम जुटी हुई है। जो कि दिनरात मेहनत कर रही है। शहर ही नहीं गांव से भी लोगों को प्रेरित कर शिविर में लाने का टारगेट है। इसके अलावा ऑनलाइन पंजीयन भी करवाए जा रहे हैं। 25 तारीख को होने वाले शिविर स्थल में एक साथ 600 से ज्यादा लोग रक्तदान कर सकेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

What's Your Reaction?

hate hate
0
hate
confused confused
0
confused
fail fail
0
fail
fun fun
0
fun
geeky geeky
0
geeky
love love
0
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg
win win
0
win
khabarplus

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *