नागौर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंचायत सहायक भर्ती 2017 से वंचित बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों की ओर से जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में जिले भर के विद्यार्थी मित्र मौजूद रहे। राजस्थान शेखावत शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लोम रोड़ ने विद्यार्थी मित्रों को समर्थन देते हुए उनकी मांग वाजीब बताई। जिलाध्यक्ष इंदु बाला चौधरी के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों को संविदा सेवा नियम में शामिल करने की मांग की है। साथ ही पंचायत सहायक भर्ती 2017 की परिवेदनाओं को वापस अवलोकन करने की मांग है। सरकार ने 33000 संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए नए केडर जारी किया है। हालांकि प्रदेश में 6500 वंचित विद्यार्थी मित्रों को इस नए केडर भर्ती से दरकिनार किया गया है। वंचित विद्यार्थी मित्रों ने 2006- 2007 से 30 अप्रैल 2014 तक सरकारी विद्यालय में अल्प मानदेय में कार्य कर चुके पंचायत सहायक भर्ती से वंचित रहे विद्यार्थी मित्रों को भी संविदा केंडर में शामिल किए जाने की मांग की गई।उन्होंने बताया कि 27,000 पंचायत सहायक के साथ बेरोजगार 6500 विद्यार्थी मित्रों को भी आने वाले संविदा केडर में विशेष छूट प्रदान कर अनुभव के आधार पर बोनस अंकों का लाभ देकर इसमें शामिल करने की मांग रखी गई है। बेरोजगार वंचित विद्यार्थी मित्रों के साथ सरकार न्याय करके केडर भर्ती में शामिल करने की मांग की है। इस मौके पर महेन्द्र सिंह राजपुरोहित मकराना,ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष कैलाश मुंडेल, सचिव सुरेंद्र सिंह, सुरेश गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरा राम प्रजापत,कैलाश, हनुमान देवड़ा, हीराराम, भूराराम,गुमानराम, धर्माराम सहित बड़ी संख्या में वंचित विद्यार्थी मित्र शामिल रहे।
0 Comments