बीकानेर44 मिनट पहले
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने ही विधायकों की जासूसी करवा रहे हैं। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए पूनिया ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में असुरक्षा का भाव इसीलिए जगजाहिर भी है। कांग्रेस का अंर्तकलह कांग्रेस सरकार के पतन का बड़ा कारण बनेगी।
बीकानेर दौरे पर आए सतीश पूनिया से सवाल किया गया था कि कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास अपनी ही पार्टी द्वारा निपटाने की बात कर रहे हैं तो पूनिया ने आरोप लगाया कि गहलोत कांग्रेस विधायकों की भी जासूसी करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाखों युवाओं को रोजगार देने वाली गहलोत सरकार के राज में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग जैसी संस्थाओं पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। रीट में इतनी चीट हुई है कि प्रदेश के युवाओं का भरोसा उठ गया है।
देवी सिंह भाटी का सवाल टाल गए
पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रह चुके देवी सिंह भाटी को फिर से पार्टी में लेने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि भाजपा पहले कैडर बेस पार्टी थी, फिर ये मास की पार्टी बन गई। ऐसे में पार्टी में कई लोग आते हैं, जाते हैं। विधानसभा चुनाव से पहले तक बड़ी संख्या में नेता आएंगे। उन्होंने कहा कि हम लोगों को पार्टी से निकालते भी हैं और स्वीकारते भी है। कौन आएगा और कौन नहीं? इस बारे में भविष्य में ही बता सकते हैं।
विफलता के सवाल पर उखड़े
पूनिया से जब ये पूछा गया कि जन आक्रोश यात्राओं में भीड़ नहीं हो रही थी, बीकानेर में एक कार्यकर्ता ने यात्रा का मखौल बना दिया। इस पर पूनिया एक बारगी उखड़ गए। उन्होंने कहा कि आप खेतड़ी की जनसभा को नहीं देख रहे, जहां हजारों की संख्या में समर्थक जुटे थे। उन्होंने हाल ही में बीकानेर में हुई जन आक्रोश सभा का जिक्र इस दौरान नहीं किया।
उपचुनाव में हार पर सफाई दी
उपचुनाव में लगातार हार से जुड़े सवाल पर पूनिया ने कहा कि दुर्भाग्य से कोरोना काल में कांग्रेस के जिन विधायकों की मौत हो गई, उनकी जगह उनके ही परिवार को टिकट देकर कांग्रेस ने भावनाओं के आधार पर जीत दर्ज की, जबकि भाजपा ने संगठन के आधार पर जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि पंचायत व जिला परिषद चुनावों में कांग्रेस को कितनी हार झेलनी पड़ी है, इसका अनुमान प्रदेश की जिला परिषदों से लगाया जा सकता है।
0 Comments