भीलवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रायला थाना क्षेत्र की है घटना।
भीलवाड़ा में शनिवार को कुछ लोगों ने पिता व उसके तीन बेटों पर हमला कर दिया। जिससे तीनों गंभीर घायल हो गए। तीनों घायलों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले आरोपी भी इन्हीं के परिवार के ही लोग है। फिलहाल इस संबंध में अभी तक थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। ना ही इस विवाद के कारणों का पता चल पाया है।
रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि शनिवार को खायड़ा गांव में रहने वाले दो भाई कैलाश रैगर व सूरज रैगर पुत्र संपत रैगर शौच के लिए गए हुए थे। जहां गांव में रहने वाले इनके ही परिवार के कुछ लोगों ने इन्हे घेर लिया। और लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर दोनों युवकों के पिता संपत रैगर व भाई राहुल बीच बचाव में गए। आरोपियों ने इन पर भी कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला कर दिया। जिससे चारों गंभीर घायल हो गए। चारों को पहले रायला हॉस्पिटल लाया गया। जहां से सभी को महात्मा गांधी हॉस्पिटल भर्ती करवाया है। जहां संपत के सिर में 40 टांके आए है। अभी थाने में इस संबंध में कोई भी मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।
0 Comments