जयपुर8 मिनट पहले
मानसरोवर थाना इलाके में चैन स्नेचिंग की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही। वर्तमान माह में अब तक आधा दर्जन से अधिक वारदात थाना इलाके में हो चुकी हैं। 17 दिसंबर को घर से सामान लेने को निकली 45 वर्षीय मैना सोनी को बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाया। बाइक सवार बदमाशों ने पीड़िता के गले से सोने की चेन तोड़ी और बाइक लेकर फरार हो गए। इस वारदात में दो युवक शामिल थे यह पूरा घटनाक्रम 30 सेक्टर की लिंक रोड स्वर्ण पथ पर हुआ। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में पूरी वारदात कैद हो गई। जिसके बाद मैना सोनी के पति अमित सोनी ने पुलिस को सूचना दी। मानसरोवर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बाइक सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है। वही इस मामले का अनुसंधान मानसरोवर थाने के एएसआई रोहिताश्व को दी गई है। पीड़ित अमित सोनी ने बताया कि उनकी पत्नी मैना सोनी घर का सामान लेने के लिए अपनी बेटी गुंजन सोनी के साथ निकली थी। गुंजन सोनी शॉप पर मोबाइल छोड़ गई थी जिसे लेने के लिए वह दोबारा शॉप पर गई। इसी दौरान पहले से घात लगाए हुए बाइक सवार दो बदमाशों ने नैना सोनी के गले पर झपट्टा मारा और सोने की चैन तोड़कर भागने लगे। इस दौरान मौके पर खड़ी उनकी पत्नी और बच्ची ने बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके पीछे भागे लेकिन बदमाश पलक झपकते ही भाग छूटे।
काली बाइक पर आए बदमाशों ने पहले की रैकी फिर दिया वारदात को अंजाम
सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि यह बदमाश महिला को देखकर पहले आसपास रैकी करने लगे जैसे ही महिला को बदमाशों ने अकेला देखा लूट कर दी। इस दौरान एक युवक बाइक पर बैठा था तो वही दूसरा बदमाश सड़क के पास खड़ा होकर रैकी कर रहा था। वारदात होते ही दूसरा युवक भी चलती बाइक पर बैठा और मौके से फरार हो गया। पीड़िता मैना सोनी ने बताया कि वारदात करने वाला युवक काले रंग का था और उसने काले रंग की ही स्प्लेंडर गाड़ी का प्रयोग वारदात करने में लिया था।
0 Comments