बाड़मेर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार।
बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार किया है। चोर से चुराई बाइक को भी बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस को अंदेशा है कि चोर से अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकते है। इसको लेकर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, रुखमणाराम पुत्र नरेंद्र कुमार ने धोरीमन्ना थाना में रिपोर्ट दी थी। 17 अक्टूबर को पंचायत समिति धोरीमन्ना के आगे मेरी खड़ी बाइक को चोर चुराकर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की। पुलिस ने पंचायत समिति के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। मुखबिर व साइबर एक्सपर्ट टीम की मदद से एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में चोर ने बाइक चोरी करना कबूल किया।
धोरीमन्ना थानाधिकारी सुखराम विश्नोई के मुातबिक बाइक चोर हनुमानराम पुत्र जयकिशन निवासी गांव छितरड़ी पनोरिया बाखासर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से चोरी की बाइक को बरामद किया गया। पुलिस चोर से अन्य चोरी की वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है।
0 Comments