धौलपुरएक घंटा पहले
धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के सामलिया पूरा गांव के पास बहन का लगन टीका लेकर जा रहे एक युवक पर दो बाइकों पर सवार होकर आए 4 बदमाशों ने गोली मार दी।
धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के सामलिया पूरा गांव के पास बहन का लगन टीका लेकर जा रहे एक युवक पर दो बाइकों पर सवार होकर आए 4 बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा पर्चा बयान लिए जाने के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पैर में गोली लगने से घायल हुए युवक ऋषिकेश (20) पुत्र मुन्नालाल निवासी हरकंद का पुरा के भाई दिवाकर तोमर ने बताया कि 8 दिसंबर को उनकी बहन की शादी फतेहाबाद कस्बे में होनी है। जिसको लेकर वह बस और बाइक से बहन का लगन टीका लेकर शाम के समय फतेहाबाद जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दो बाइकों पर आए 4 बदमाशों ने बाइक चला रहे उनके भाई ऋषिकेश के पैर में गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश लगन टीके की सोने की चेन और अंगूठी के साथ 7 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए।
घायल के भाई ने बताया कि बदमाशों ने इस दौरान बस पर भी फायरिंग कर दी। जिसमे मौजूद कुछ लोगों ने दो बदमाशों को पहचान लिया। पहचान होते ही बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर मनियां सर्किल के सीओ दीपक खंडेलवाल ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश के लिए नाकाबंदी कर दी गई है। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं घटना के बाद लगन टीके के कार्यक्रम को रोक दिया गया है।
0 Comments