बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की लूट, देखें Video: दो लोगों ने बातों में उलझाया, तीसरा बैग छीनकर फरार



अनूपगढ7 घंटे पहले

अनूपगढ़ में स्टेट हाईवे नंबर 94 पर गांव 68/2 जीबी के पास स्थित अनूपगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान हरीराम मेघवाल के तनुश्री पेट्रोल पंप पर आज देर शाम तीन नकाबपोश युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पूरा मामला पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जानकारी के अनुसार मामला देर शाम करीब 6:30 बजे का है।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया

घटना के वक्त पेट्रोल पंप का मालिक महेश मेघवाल किसी काम से श्रीविजयनगर गया हुआ था। इस दौरान पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों के ने लूट की सूचना पेट्रोल पंप के मालिक महेश मेघवाल और उसके पिता पंचायत समिति के पूर्व प्रधान हरी राम मेघवाल को दी। जिस पर महेश भाई कमलेश मेघवाल पेट्रोल पंप पर पहुंचा। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

ऐसे दिया लूट की घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार तीनों बदमाश मोटरसाइकिल पर पेट्रोल पंप पर पहुंचे। इस दौरान उनमें से एक टॉयलेट के बहाने बाथरूम चला गया। इस दौरान पंप पर खड़े दोनों बदमाशों ने सेल्समैन को बातों में लगा लिया। बाइक पर बैठे युवक ने सेल्समैन से ₹200 का पेट्रोल बाइक में डलवाया। पेट्रोल डलवाते समय बाथरूम गया हुआ युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आ गया और सेल्समैन के हाथ से लगभग ₹50000 रूपए छीनकर सेल्समैन को नीचे गिरा कर भाग गया। इस दौरान पास ही में खड़े दोनों युवक भी मौके से फरार हो गए।

लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी करवा दी, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका

लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी करवा दी, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका

श्रीविजयनगर की ओर फरार
पेट्रोल पंप के मालिक महेश मेघवाल के भाई कमलेश मेघवाल ने बताया कि यह तीनों युवक कुछ देर तक पेट्रोल पंप पर खड़े होकर रैकी कर रहे थे और सेल्समैन में की गतिविधियों को ध्यान में रख रहे थे। कमलेश मेघवाल ने बताया कि यह तीनों युवक सेल्स में के हाथों से लगभग 40 से 50 हजार रुपये छीनकर श्रीविजयनगर की ओर फरार हो गए हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस
पेट्रोल पंप पर हुई लूट की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग,अनूपगढ़ थानाधिकारी फूलचंद शर्मा और रामसिंहपुर थाना अधिकारी दोलाराम पुलिस जाब्ते के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे। पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों युवकों की तलाश की जा रही है।युवकों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी करवा दी गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

What's Your Reaction?

hate hate
0
hate
confused confused
0
confused
fail fail
0
fail
fun fun
0
fun
geeky geeky
0
geeky
love love
0
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg
win win
0
win
khabarplus

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *