झालावाड़27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
झालावाड़ जिले में शुभ शक्ति योजना के तहत में 3 हजार 164 आवेदन लंबित चल रहे हैं, जबकि 3 हजार आवेदन निरस्त किए गए हैं।
झालावाड़ जिले में शुभ शक्ति योजना के तहत में 3 हजार 164 आवेदन लंबित चल रहे हैं, जबकि 3 हजार आवेदन निरस्त किए गए हैं। ऐसे में लंबे समय से मजदूरों को योजना में राहत मिलने का इंतजार है।
श्रम विभाग की ओर से साल 2016 में शुभ शक्ति योजना शुरू की थी। इसके तहत जिले में आज तक कुल 8746 आवेदन योजना के लिए किए गए थे, लेकिन मजदूरों के लिए बनी योजनाओं का विभागीय स्तर पर बुरा हाल है। स्कॉलरशिप के लिए मजदूरों की बेटियों के हजारों की संख्या में आवेदन लंबित चल रहे हैं। इस मामले में श्रम विभाग इंस्पेक्टर भरत ने बताया कि शुभ शक्ति योजना में फिलहाल प्रदेश में ही बजट का अभाव है। कई आवेदन गलत पाए गए इनमें विवाह होने के बाद भी लड़की का आवेदन किया है। साथ ही 8वीं पास नहीं होने या निर्माण मजदूर के दस्तावेज शामिल नहीं किए गए हैं। इस तरह के कहीं वाजिब कारण सामने आए तो निरस्त भी किए गए। इस मामले में अकलेरा क्षेत्र के बंसी लाल मीणा ने बताया कि उनकी बेटी का आवेदन कर रखा है, लेकिन अभी तक स्कॉलरशिप नहीं मिली।
0 Comments