पाली3 घंटे पहले
हादसे में झुलसे श्रमिकों का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार करते नर्सिगकर्मी।
पाली में एक फैक्ट्री में शनिवार को टैंकर में ऑयल भरते समय अचानक पाइप फट गया। गर्म ऑयल वहां खड़े तीन श्रमिकों पर गिर गया। जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए। पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा है।
हादसे की जानकारी मिलने पर पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड के बाहर जमा लोग।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के गुंदोज के निकट राहुल पेट्रोनेक्स नाम से एक फैक्ट्री है जहां शनिवार शाम करीब 7 बजे तीन श्रमिक टैंकर में गर्म ऑयल पाइप के जरिए भर रहे थे। इस दौरान अचानक पाइप फट गया और गर्म ऑयल से वहां खड़े श्रमिक भीग गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर फैक्ट्री मालिक व अन्य श्रमिक मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लाए। हादसे में तीनों श्रमिकों की बॉडी काले ऑयल से बुरी चिपक गया। हॉस्पिटल में श्रमिक दर्द से चीख रहे थे। इलाज के साथ ही नर्सिंगकर्मी श्रमिकों की बॉडी पर लगे ऑयल को साफ करने में जुटे नजर आए। एक श्रमिक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह तीन श्रमिक झुलसे
हादसे में यूपी हाल गुंदोज निवासी 30 साल के अमित पुत्र मुन्नालाल, 19 साल के खड़क सिंह पुत्र सुल्तान सिंह और 28 साल के अनिल पुत्र करण सिंह गंभीर रूप से झुलस गए। जिनका उपचार बांगड़ हॉस्पिटल में जारी है। यहां फैक्ट्री के मालिक और श्रमिक मौजूद रहे।
0 Comments