प्रतापगढ़7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार प्रतापगढ़,
आज है दिन मंगलवार, दिनांक 6 दिसम्बर, 2022। हम आपको बताने जा रहे हैं आज आपके शहर और क्षेत्र में कौन-कौन से बड़े इवेंट होने जा रहे हैं। जानें आज की बड़ी खबरें, सिर्फ 5 मिनट के मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…
1. रोकडिया हनुमान मंदिर में होंगे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान
मंगलवार के उपलक्ष में शहर के प्राचीन रोकडिया हनुमान जी मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान के चलते बड़ी संख्या में भक्तों की आवाजाही रहेगी।
2. कृषि मंडी में जिंस की रहेगी बंपर आवक
जिला मुख्यालय की एकमात्र अ’ श्रेणी की कृषि उपज मंडी में खरीफ की उपज की की बंपर आवक के अनुमान के चलते मंडी प्रशासन ने पूर्व मे ही तैयारी कर ली। मंडी परिसर में जाम नहीं लगे इसको लेकर कर्मचारी रहेंगे तैनात।
3. जमलावदा में तुलसी विवाह को लेकर तैयार शुरू
जमलावदा गांव में 7 दिसम्बर को तुलसी विवाह अयोजित होगा। जिसको लेकर आज से तैयारियां की जाएगी, तैयारियों में पूरा गांव जुटेगा।
4. जैन समाज के महावीर मंदिर में होंगे कार्यक्रम
जैन समाज के महावीर मंदिर में आज प्रतिष्ठाचार्य हंसमुख जैन के सानिध्य में ध्वजारोहन, भजन कीर्तन कार्यक्रम होंगे।
5. अंबा माता मंदिर में होंगे भजन कीर्तन शहीद धार्मिक अनुष्ठान
शहर के अंबेडकर चौराहा स्थित अंबा माता मंदिर में हाेगा भजन-कीर्तन का आयोजन होगा। विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
0 Comments