भरतपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केशव परिवार का इकलौता बेटा था भैंसों को नहलाते समय पैर फिसलने से पोखर में डूबने से हुई मौत।
भरतपुर में नगर थाना इलाके के बुचाका गांव में एक परिवार के इकलौते बेटे की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मृतक किशोर (15) की तीन बहनें हैं। पिता सीताराम की पिछले साल मौत हो गई थी। अब तीन बहनें और उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना बूचाका गांव की है। केशव भैंसों को पानी पिलाने पोखर पर गया था। भैंस पोखर में नहा रही थी। केशव भैंसों को पोखर से निकाल रहा था, इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पोखर में डूब गया। हादसे के दौरान वहां कोई नहीं था। करीब 1 घंटे के बाद जब ग्रामीण पोखर पर पहुंचे तो वहां उन्होंने शव पानी में पड़ा देखा। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और शव की केशव के रूप में शिनाख्त की। केशव को पोखर से निकालकर अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टर ने केशव को मृत घोषित कर दिया।
0 Comments