पूर्व मंत्री बीना काक के दामाद ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी: रिजू झुनझुनवाला भीलवाड़ा के हैं बड़े बिजनेसमैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा



भीलवाड़ा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

2019 में कांग्रेस के टिकट पर झुनझुनवाला ने अजमेर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था।

कांग्रेस की नेता व पूर्व मंत्री बीना काक के दामाद और भीलवाड़ा के बिजनेसमैन रिजू झुनझुनवाला ने कांग्रेस की सदस्यता से बुधवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकाअर्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेजा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को टैग कर इसकी जानकारी दी है।

राजस्थान में एक तरफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है। वहीं दूसरी ओर झुनझुनवाला के अचानक कांग्रेस से इस्तीफा देने से भीलवाड़ा की राजनीति में हलचल मच गई है। झुनझुनवाला ने कांग्रेस के बैनर तले अजमेर से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा है। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उनके इस्तीफे पर अभी तक कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा

झुनझुनवाला ने अपने इस्तीफे में यह कहा-

  • मैं कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के अपने निर्णय से अवगत करवाना चाहता हूं। 2019 में अजमेर से लोकसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व करने के लिए पार्टी द्वारा एक शानदार अवसर दिया गया था। मैंने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पार्टी की सेवा करने की पूरी कोशिश की लेकिन व्यर्थ। आने वाले समय में पूरे जोश के राजस्थान के लोगों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता जारी रखते हुए, मैं पार्टी के माध्यम से इस मिशन के प्रति कोई मूल्य जोड़ने से असमर्थ हूं।
  • मैं माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का सदा आभारी रहूंगा, जो एक पिता के समान रहे है। यह अवसर देने के लिए मुझे, और सचिन पायलट जी को समर्थन देने और मुझ पर विश्वास करने के लिए।
  • राजस्थान का सौभाग्य है कि उसके जैसा नेता मिला। जुड़े सभी लोगों को मेरा बहुत बहुत धन्यवाद। इस यात्रा में मेरे साथ – हमारा बंधन हमेशा बना रहेगा। किसी भी अच्छी चीज के लिए हमेशा उपलब्ध हूं। जो मैं अपने फाउंडेशन के माध्यम से भीलवाड़ा और अजमेर के लोगों के लिए कर सकता हूं और इसके लिए हमेशा उपलब्ध हूं।

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

What's Your Reaction?

hate hate
0
hate
confused confused
0
confused
fail fail
0
fail
fun fun
0
fun
geeky geeky
0
geeky
love love
0
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg
win win
0
win
khabarplus

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *