- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Bikaner
- 50 Pak Citizens Came To India, Said Will Not Return To Pakistan Now; Pakistan’s Citizenship And 5 year Religious Visa Certificates Received
बीकानेर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान से गुरुवार सुबह अटारी बॉर्डर आए 50 नागरिक वहां से किराये के ट्रक में सवार होकर जोधपुर के लिए निकले लेकिन गलत रास्ते पर बढ़कर प्रतिबंधित क्षेत्र बज्जू पहुंच गए। इनमें 18 पुरुष, 18 महिलाएं व 14 बच्चे शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने इन्हें शुक्रवार काे रोका व बज्जू थाने लाकर पूछताछ की। इन सभी के पास पाक की नागरिकता व 5 साल के धार्मिक वीसा के प्रमाण पत्र मिले हैं। हालांकि बाद में इन्हें छोड़ दिया गया लेकिन पूछताछ में इन लोगों ने रो-रोकर अपनी पीड़ा सुनाई। पाक में हम सुरक्षित नहीं जत्थे में शामिल पाक के रहमियार खां जिले के नागरिक गोरधनराम भील ने बताया- हम लोग पाक में नहीं, अब हिंदुस्तान में रहना चाहते हैं। वहां कोई सुविधा नहीं थी।
खबरें और भी हैं…
0 Comments