बारां7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बारां में कोतवाली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर कृषि मण्डी से माल ले जाने का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बारां में कोतवाली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर कृषि मण्डी से माल ले जाने का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक की फर्जी नम्बर प्लेट और आरसी को जब्त किया है।
एएसपी जिनेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि 4 दिसंबर को फरियादी रीको एरिया निवासी मुकेश शर्मा पुत्र बालमुकुन्द ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 2 दिसंबर को वंश ट्रान्सपोर्ट प्रोप्राइटर रितेश अदलक्खा द्वारा लगाए गए ट्रेलर में उनके फर्म की 826 बैग सरसों लोडिंग की थी। जिसकी बिल्टी और बिल बनाते समय फरियादी ने गाड़ी के ड्राइवर हिंडोली निवासी मुकेश गुर्जर पुत्र मोहनलाल गुर्जर से गाड़ी के कागज मांगे तो ड्राइवर ने गाड़ी का चेसिस नबर दिया। फरियादी ने आरसी से गाड़ी के चेसिस नंबर चेक किया तो वो गलत मिला। फरियादी को शक होने पर उसने गाड़ी में भरी सरसों की बोरियां खाली करवा दी। गाड़ी के चेसिस नंबर और नंम्बर प्लेट पर चिपकी हुई पर्ची से मिलान नहीं हुए। ऐसे में ट्रेलर ड्राइवर ने फरियादी से माल भरवाकर मेरे साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश की है। ऐसे में फरियादी ने ड्राइवर और ट्रेलर को धान मण्डी में रोका है।
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली सीआई मांगेलाल यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रक की फर्जी नम्बर प्लेट और आरसी को जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी हिंडोली निवासी मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।
0 Comments