बूंदी5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बूंदी के सदर थाना पुलिस ने पुलिसकर्मी से मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बूंदी के सदर थाना पुलिस ने पुलिसकर्मी से मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 12 सितंबर को रामनगर चौकी में तैनात पुलिसकर्मी से मारपीट की थी।
सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि 12 सितंबर को सदर पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल रामप्रसाद कॉन्स्टेबल मनोहर जांच करने के लिए रामनगर गए थे। इस दौरान आरोपी विनोद पुत्र रणवीर, वीरू पुत्र बगुला सहित 15 से 20 लोगों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ मारपीट की। साथ ही आरोपियों ने सरकारी बाइक को भी नुकसान पहुंचाया। जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी को को गिरफ्तार कर लिया है।
0 Comments