जोधपुर3 घंटे पहले
अवैध हथियार के खिलाफ जोधपुर पुलिस के चलाए जा रहे ऑपरेशन साहू के तहत चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अवैध पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम भी शामिल रही।
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक पाल रोड स्थित अशोक उद्यान के पास खड़ा है। जिसके पास बिना नंबरी गाड़ी है। वह ग्रे कलर का टीशर्ट और जींस पहने हुए है। टीम ने मुखबिर की सूचना की पुष्टि होने पर दबिश देकर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक अवैध पिस्टल और 2 कारतूस बरामद हुए। इसके बाद डांगियावास के बांवरला बिश्नोइयों का बास निवासी अनिल सारण को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। अब युवक से हथियार खरीदने के सम्बंध में पुलिस जांच कर रही है |

पुलिस ने इस कार्रवाई को मुखबिर की सूचना के आधार पर अंजाम दिया।
इस कार्रवाई के लिए डीसीपी वेस्ट गौरव यादव, एडीसीपी हरफूल सिंह के निर्देशन में एसीपी प्रताप नगर प्रेम धंणदे के सुपरविजन में टीम गठित की गई । जिसमें चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी जुल्फिकार अली , डीएसटी प्रभारी एएसआई मनोज कुमार , एएसआई राजेश और हेड कांस्टेबल प्रेम चौधरी सहित कई पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया।
0 Comments