पाली19 मिनट पहले
पाली के सदर थाना पुलिस की गिरफ्त में किसानों को नकली खाद बेचने के तीन आरोपी।
किसानों को नकली खाद बेचने के मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी 2 माह पहले सोनाईमांझी गांव में किसानों को बाजार भाव से भी कम दाम में खाद बेच रहे थे। किसानों की शिकायत पर पुलिस ने खाद जब्त की थी। कृषि विभाग के अधिकारियों ने सैंपल जांच के लिए लैब भेजे थे। रिपोर्ट में खाद नकली होने की पुष्टी हुई। ऐसे में पुलिस ने अब मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सदर थाने के SHO जसंवतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मामले में जोधपुर जिले के मथानिया गांव निवासी 29 साल के नितिन अरोड़ा पुत्र दुष्यतराम अरोड़ा, 50 साल के दिनेश जोशी पुत्र प्रेमप्रकाश जोशी और 34 साल के ड्राइवर मुकेश पुत्र मदनलाल माली को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि 22 सितम्बर को सोनाई मांझी गांव के किसान राजूसिंह पुत्र शैतानसिंह राजपूत और श्रवणदास पुत्र केवलदास वैष्णव ने शिकायत की। जिसमें बताया कि गांव में एक व्यक्ति DAP खाद बेच रहा है। जो नकली होने का संदेह है। क्योंकि बाजार में यह खाद मिल नहीं रही और गांव आकर बाजार भाव से भी कम रुपयों में दी जा रही है। ऐसे में पुलिस ने खाद के कट्टों से भरा मिनी ट्रक जब्त किया। मामले में कृषि विभाग की कार्यालय सहायक निदेशक कृषि (वि) पाली की कृषि अधिकारी (प्रशिक्षण) रेखा तीरगर एवं कृषि अधिकारी (फसल) अदिति माथुर को सूचना दी। उन्होंने खाद के सैंपल जांच के लिए राजकीय उवर्रक परीक्षण लैब भेजे। जिसकी रिपोर्ट में खाद नकली होना पाया गया। ऐसे में मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनसे पूछताछ की जा रही है कि यह खाद वो कहां से खरीद कर लाए।
0 Comments