जयपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पहले राउंड के अलॉटमेंट के बाद जनरल कैटेगिरी में एनएलयू जोधपुर की ओपनिंग रैंक 70 रही।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया। इस साल भी नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु टॉपर्स की पहली पसंद रहा। पहले राउंड के अलॉटमेंट के बाद जनरल कैटेगिरी में एनएलयू जोधपुर की ओपनिंग रैंक 70 रही।
अब पहले राउंड में सीट हासिल करने वाले छात्रों को 22 जनवरी रात 10:30 बजे तक फीस जमा करवानी होगी। दूसरे राउंड का परिणाम 27 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा। काउंसलिंग में पांच राउंड आयोजित किए जाएंगे। क्लैट के स्कोर के आधार पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के पांच साल के एलएलबी व एलएलएम प्राेग्राम में दाखिला मिलता है।
पहले राउंड में 240 को एनएलएसआईयू पहले राउंड के परिणाम के बाद 240 स्टूडेंट्स को एनएलएसआईयू बेंगलुरु में सीट अलॉटमेंट किया गया। पहले 14 रैंक पर आने वाले स्टूडेंट्स को इसी संस्थान में सीट अलॉटमेंट किया गया। वहीं होम स्टेट कोटा से भी इंस्टीट्यूट में छात्रों ने एडमिशन हासिल किया है। एनआईआरएफ में भी इस संस्थान की रैंक अच्छी है।
0 Comments