बूंदी3 घंटे पहले
बूंदी के हिंडोली थाना क्षेत्र में तालाब गांव निवासी एक व्यक्ति के पत्नी और बच्चों को छोड़कर फरार होने पर पीड़िता ने पुलिस से खोजने की गुहार लगाई है।
बूंदी के हिंडोली थाना क्षेत्र में तालाब गांव निवासी एक व्यक्ति पत्नी और बच्चों को छोड़कर फरार हो गया। अब पत्नी अपने पति को ढूंढने के लिए हिंडोली पुलिस की मदद मांग रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पति के खिलाफ राजस्थान और मध्य प्रदेश के पुलिस के कई थानों में गबन व धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं इसलिए वह फरार रहता है।
पीड़िता फरीदा बानो ने पुलिस को दिए परिवाद में बताया कि उसके पति ईमानुद्दीन ने एक साल पहले गांव के ही साबिर से एक लाख रुपए उधार लिए थे, जो की ब्याज सहित वापस लौटा दिए। बावजूद साबिर आए दिन उसके पति के साथ गाली-गलौज करते थे उसको धमकाते थे, जबकि उनका पति मूल रकम से कई गुना ज्यादा रकम लौटा चुका है। इसके बावजूद 6 लाख रुपए की ओर मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसके बच्चों को भी परेशान किया जा रहा है। उसके पास जहर खाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।
वहीं, हिण्डोली थाना अधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया फरीदा बानो की पति के खिलाफ राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में गबन और धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। इसलिए इसको बाहर के जिलों की पुलिस तलाश करने के लिए आती रहती है। इस कारण वह अधिकांश फरार रहता है फिर भी अगर इस तरह का मामला बनता है तो हम नियमानुसार जांच करवाएंगे।
कंटेंट : महेंद्र शर्मा
0 Comments