डूंगरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने शुक्रवार को राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनाली का निरीक्षण किया। कलेक्टर हाजिरी रजिस्टर को देखकर कार्मिकों की जानकारी ली। पीएचसी में मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना एवं निःशुल्क दवा योजनाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने समय-समय पर सभी रजिस्टर संधारण करने की कहा। कलेक्टर ने कम्प्यूटर ऑपरेटर से ऑनलाईन पर्ची अपलोड होने की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समय-समय पर सभी पर्चियों को ऑनलाईन अपलोड करने की कहा। निरीक्षण के दौरान एलएचयू शारदा रोत, नर्स धारम यादव, एनएचएम, सोगना पाटीदार, पुष्पा यादव, एलटी इंद्रजीत यादव, राजेन्द्र सेवक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर चिराग पाटीदार सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं…
0 Comments