नागौर38 मिनट पहले
नागौर के बीआर मिर्धा कॉलेज के छात्र नरेंद्र ने इंटर कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक पर कब्जा करते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया। टीम मैनेजर हिमांशु शर्मा ने बताया कि 80 किलो भार वर्ग में खेलते हुए नरेंद्र कुमार सामरिया ने बेहतर प्रदर्शन करते हुहए ब्रॉज मेडल अपने नाम किया। अजमेर के आर्यन कॉलेज में चल रही ताइक्वांडो इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में नरेंद्र ने कांस्य पद जीता। नरेंद्र के पदक जीतने पर कॉलेज प्रचार्या डॉ. हरसुख छरंग एवं वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ सहित खेलकूद समिति के सहप्रभारी प्रोफेसर लाखाराम सैनी सहित अन्य प्रोफेसर ने खुशी जताई। वहीं अजमेर से नागौर पहुंचने पर नरेंद्र कुमार सामरिया का मिर्धा कॉलेज में सम्मान किया गया। बता दें कि नरेंद्र लगातार ताइक्वांडो की प्रैक्टिस करता है, ऐसे में आर्यन कॉलेज में हुई इंटर कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत ना केवल अपने परिजनों का बल्कि मिर्धा कॉलेज और नागौर का भी नाम रोशन किया। नरेंद्र कुमार का सपना है कि वो ऑल इंडिया कॉलेज प्रतियोगिता में मिर्धा कॉलेज के लिए स्वर्ण पदक जीते, इसको लेकर नरेंद्र वापस तैयारी में जुट गया है।
0 Comments