किशनगढ़6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गांधीनगर थाना पुलिस ने शनिवार को धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओ शंभूसिंह शेखावत ने बताया कि 13 जनवरी को राजसमंद जिले के भीम थानार्तंगत बोरवा भोजा ठाकुर का बाडिया निवासी सुरेंद्र सिंह (30) ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
रिपोर्ट में बताया गया था कि वह पाली के नाडोल में सूर्या मार्केंटिग माइंस पर ड्राइविंग का काम करता है। मैनेजर ने उसे 8 जनवरी को किशनगढ़ के सांई एंटरप्राइजेज मार्बल गोदाम पर सीताराम की ओर से बुक करवाए ब्लॉक ले जाने का असाइनमेंट दिया था। उससे कहा गया था कि माल के 33,600 और रॉयल्टी के 12,907 रुपए मिलाकर कुल 46,507 रुपए उसे किशनगढ़ से ही लेकर आने है।
सुरेंद्र गाड़ी में माल लेकर 9 जनवरी को सवेरे 8 बजे यहां पहुंचा और सीताराम को फोन किया, तो उसने मकराना चौराहा बुलाया। यहां उसने माल चैक कर बिल एवं अन्य कागजात ले लिए तथा सांई एंटरप्राइजेज मार्बल के दूसरे गोदाम बापू मार्बल पर माल खाली करने को कहा। तब उसने मोहनपुरा पहुंच बताए गए स्थान पर माल खाली कर दिया।
जिसके बाद सीताराम ने उससे कांटा पर्ची भी ले ली और रकम बापू मार्बल के हरमाड़ा चौराहे ऑफिस से लेने की बात कही। उसने हरमाड़ा चौराहा पहुंचकर बात की, तो वहां माल के पैसे सीताराम को देने की बात कही। ऐसे में उसका शक गहरा गया कि सीताराम ने धोखे में रखकर धोखाधड़ी की है।
पुलिस ने इस मामले में पड़ताल के बाद शनिवार को नागौर जिले के आतरोली स्थित भींचरों की ढाणी निवासी सीताराम भींचर (24) पुत्र रामदेव जाट और रेलियो की ढाणी निवासी मूलाराम (29) उर्फ मनोज पुत्र सांवताराम जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से ऐसी धोखाधड़ी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
0 Comments