पाली36 मिनट पहले
पाली के रोटरी क्लब में आयोजित दैनिक भास्कर के रक्तदान शिविर में रक्तदान करते शहरवासी।
शहरवासियों को रक्तदान के लिए जागरूक करने के लिए बुधवार को बापूनगर स्थित रोटरी क्लब में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सुबह से ही शिविर में रक्तदान करने वालों में उत्साह देखने को मिला। यहां रक्तदान करने के लिए लोग अपना नम्बर आने का इंतजार करते नजर आए। शहरवासियों सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने यहां रक्तदान किया।
पाली के रोटरी क्लब में आयोजित दैनिक भास्कर के रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देते अपर जिला न्यायाधीश पाली एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी।
अपर जिला न्यायाधीश पाली एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी ने भी शिविर का निरीक्षण किया। उनका रोटरी क्लब अध्यक्ष राजू भाई मेड़तिया, डिस्ट्रिक्ट क्लब सचिव राजेन्द्र सुराणा, मूलचंद संखलेचा आदि ने स्वागत किया। अपर जिला न्यायाधीश भाटी ने दैनिक भास्कर के इस कैम्प की सराहना की। उन्होंने कहा, यह एक जरूरत का काम है। इस रक्त से कइयों की जान बचाई जा सकती है। इस मौके उन्होंने शिविर में रक्तदान करने वाले कई शहरवासियों को अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र भी दिए।
बता दें कि दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन स्वर्गीय रमेशचंद्र अग्रवाल अपने जीवनकाल में सामाजिक सरोकार के लिए हमेशा तत्पर रहे। 30 नवम्बर को उनका 78वां जन्मदिन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत रमेश एण्ड शारदा अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से बुधवार को देशभर में अलग-अलग शहरों में 220 स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।

पाली के रोटरी क्लब में दैनिक भास्कर के रक्तदान शिविर को लेकर रजिस्ट्रेशन करते हुए।
शिविर के दौरान व्यवस्थाओं में रोटरी क्लब सचिव वर्धमान भंडारी, राजेन्द्र सुराणा, अमरचंद बोहरा, जितेन्द्र नाहर, HDFC बैंक के नीरज राठी, विपुल आसावा, ललित ग्रोवाल, राकेश कुमावत, श्याम प्रेमी परिवार के नितिनि गोयल, दिनेश अग्रवाल, मयूर गोयल, पीयूष, योगेश, राहुल गोयल, चतुर्भुज खाबानी, रितेश छाजेड़, नितिका तापड़िया, जितेंद्र बोथरा, पार्षद नरेश मेहता, तेरापंथ युवक परिषद, एमबीडीडी के रोशन नाहर, नैतिक मांडोत, राजेश मरलेचा, विपिन बांठिया, अरिहंत सुंदेचा, मुस्लिम यूथ सोसायटी के आरिफ अली रंगरेज, आबिद अली, शेरू दातार, जावेद जिलानी, आरसीआई ग्रुप के अरबाज खान व मोहसिन खान, मुस्लिम सेवा संघ के प्रदेश सचिव शेरू दातार, पाली रॉयल सेवा समिति के अध्यक्ष जावेद पठान, इरफान पठान, मां एनिमल फाउंडेशन के मुकेश गोस्वामी, श्री नामदेव रक्तदान समूह के राजेश पाटेनचा आदि अपने-अपने पदाधिकारियों के साथ पहुंच रक्तदान करने पहुंचे।
0 Comments