जोधपुर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट की बनाड़ थाना पुलिस ने खोखरिया फाटक स्थित दुकान के गले में चोरी की एक वारदात का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब उस से चोरी का माल बरामद करने के प्रयास में जुटी है।
बनाड़ थाना अधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को देखते हुए उच्च अधिकारियों की ओर से मिले निर्देशों के तहत पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने रविवार को खोखरिया फाटक स्थित दुकान के गले में चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी सूरज उर्फ लाडू (19) निवासी यूथ हॉस्टल के पीछे रातानाडा वाल्मीकि बस्ती पुलिस थाना रातानाडा को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब उससे चोरी का माल बरामद करने में जुटी है।
खबरें और भी हैं…
0 Comments