राजसमंद6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एडीप योजनान्तर्गत अंग उपकरण वितरित किए।
राजसमन्द में भिक्षु निलयम परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगों को अंग उपकरण वितरित करने के लिए कैंप आयोजित किया गया।
इस कैंप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार भी ऑनलाइन वी.सी. से जुड़ कर दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण की बात कही। यह आयोजन दिव्यांगों को संबल प्रदान करने में सहायक रहेगा। इस अवसर पर जिला प्रमुख रतनी देवी ने बताया कि दिव्यांग लाभान्वित योजना के अंतर्गत अंग उपकरण वितरित किये जा रहे हैं, इन कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक दिव्यांग लाभान्वित हों, सरकार का यहीं प्रयास है।
कैंप में नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग सशक्तिकरण पर किए जा रहे कार्यों की चर्चा की। कैंप में पहुंचे दिव्यांगों को कुल 202 अंग उपकरण वितरित किये जिनमें मोटराइजेड ट्राई साइकिल, स्मार्टफोन, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र दिए गए।
इस अवसर पर राजसमंद उपखण्ड अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला, जय प्रकाश चारण, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
0 Comments