जैसलमेर2 मिनट पहले
जैसलमेर। स्पाइस के दो विमान जाएंगे दिल्ली।
जैसलमेर में हवाई सेवाओं का इंतजार कर रहे सैलानियों और स्थानीय लोगों को स्पाइस जेट ने खुशख़बरी दी है। जैसलमेर दिल्ली के लिए अब स्पाइस जेट ने एक की जगह दो फ्लाइट चलाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से सब लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। दरअसल जैसलमेर से विंटर शेड्यूल के तहत 30 अक्टूबर से हवाई सेवाएं शुरू होने वाली है। पहले स्पाइस जेट ने 4 शहरों के लिए 4 सीधी हवाई सेवाओं का ऐलान किया था। मगर अब स्पाइस जेट ने सैलानियों की जैसलमेर आने की रुचि को देखते हुए दिल्ली-जैसलमेर एक और फ्लाइट चलाने का निर्णय लेकर सबको खुश कर दिया है। अब जैसलमेर-दिल्ली के लिए 2 फ्लाइट का संचालन होगा और वो भी 180 सीटर बोइंग विमान होंगे।
केवल 1 घंटा 45 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली
एनवे ट्रिप के श्रेय भाटिया ने बताया कि स्पाइस जेट कंपनी 30 अक्टूबर से हवाई सेवाओं को शुरू करने जा रही है। अब वो दिल्ली के लिए 2 फ्लाइट को रन करेगा जिससे दिल्ली से जैसलमेर घूमने आने वाले लोगों को जैसलमेर आने में बड़ी आसानी होगी। श्रेय भाटिया ने बताया कि स्पाइस जेट कंपनी 180 सीटर के 2 बोइंग विमान चलाने जा रही है। ये दोनों फ्लाइट डाइरैक्ट होगी जो मात्र 1 घंटा 45 मिनट में जैसलमेर- दिल्ली कि दूरी को तय करेगी।
नॉर्थ इंडिया के सैलानियों से गुलजार होगी गोल्डन सिटी
श्रेय भाटिया ने बताया कि नॉर्थ इंडिया से कई सैलानी हर साल जैसलमेर भारी तादाद में आते हैं। लेकिन भारत-पाक सरहद पर बसा जैसलमेर जिला सड़क मार्ग से बहुत दूर पड़ता है और यहां आने जाने में ही लोगों का काफी समय खर्च हो जाता है। स्पाइस जेट ने सैलानियों के उत्साह और होटल की बुकिंग को देखते हुए अब 2 फ्लाइट को 30 अक्टूबर से चलाने का निर्णय लिया है। अब जैसलमेर में बहुत ज्यादा सैलानी आएंगे जिससे सैलानियों से गोल्डन सिटी गुलजार हो जाएगी।
0 Comments