बूंदीएक घंटा पहले
तालाब गांव के पास तेज रफ्तार कार ने 4 बाइक को कुचल दिया।
बूंदी के हिण्डोली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 52 के तालाब गांव के पास तेज रफ्तार कार ने 4 बाइक को कुचल दिया। हादसे में एक बच्चे सहित 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 2 लोग गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एएसआई बंशीलाल ने बताया कि बूंदी की ओर से 3 बाइक सवार हिंडोली की ओर जा रहे थे। हिंडोली की ओर से तेज गति से स्विफ्ट डिजायर कार ने 3 बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राकेश मीणा (9) निवासी विजयगढ़ और महावीर (50) निवासी विजयगढ़ ने दम तोड़ दिया। वहीं 2 लोग गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को कोटा हॉस्पिटल में रेफर कर दिया है। वहीं हादसे के बाद कार ड्राइवर कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर करीब 1 घंटे तक जाम लग गया। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को हिण्डोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments