डूंगरपुर41 मिनट पहले
डूंगरपुर में तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से युवक की मौत हो गई।
डूंगरपुर कोतवाली थाना इलाके में सागवाड़ा रोड पर एक ऑटो ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं मामले में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली सीआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बाबूलाल कटारा निवासी सियालदरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसका बेटा गुणवंत कटारा (19) कलर का काम करता था। गुरुवार शाम को काम से अपने घर आया था। इसके बाद वह वापस घर का सामान लाने के लिए निकला। डूंगरपुर से सागवाड़ा रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गुणवंत कटारा के हाथ, पैर और सिर पर कई जगह गंभीर चोटें आई और खून बहने लगा। उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments