श्रीगंगानगर10 मिनट पहले
श्रीगंगानगर में पूर्व सांसद सुनील जाखड़ को सम्मानित करते अन्य अतिथि।
तपोवन ट्रस्ट में रविवार को रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। ट्रस्ट के लिए रक्तदान करने वाले लोगों को सम्मान प्रतीक भेंट किए गए। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सासंद सुनील जाखड़ ने कहा कि राजस्थान और पंजाब के सीमावर्ती इलाके अबोहर का काफी नजदीकी संबंध है।
संबोधित करते पूर्व सांसद सुनील जाखड़।
पंजाब में श्रीगंगानगर की रिश्तेदारी है। ऐसे में राजस्थान का हिस्सा होने के बावजूद वे श्रीगंगानगर को अपना ही इलाका मानते हैं। इस इलाके में तपोवन ट्रस्ट का काम निश्चित रूप से सराहनीय है। खास बात यह है कि ट्रस्ट इस ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे थैलीसिमिया सेंटर के जरिए बड़ी संख्या में पंजाब के अबोहर इलाके के लोग भी लाभ ले रहे हैं।

कार्यक्रम में मौजूद लोग।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर परिषद सभापति करुणा चांडक, पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल और समाजसेवी कृष्ण सहारण भी मौजूद थे। तपोवन ब्लड सेंटर के अध्यक्ष उदयपाल झाझड़िया ने ब्लड सेंटर की शुुरुआत से अब तक थैलीसिमिया और अन्य रोगियों के लिए बड़ी मात्रा में रक्तदान किया जा चुका है। इसमें बड़ा सहयोग ट्रस्ट से जुड़े रक्तदाताओं का है। ट्रस्ट अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल ने ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी दी।
0 Comments