चूरू28 मिनट पहले
पुलिस ने आरोपी को सुजानगढ़ कोर्ट में पेश किया, जहां उसको जेल भेज दिया गया।
चूरू शहर के डीबी अस्पताल में युवक की जेब से 3 मोबाइल चोरी हो गए। युवक शुक्रवार को अपने पिता को डॉक्टर को दिखाने आया था। यहां डॉक्टर को दिखाने के बाद लैब में जांच करवाने के लिए लाइन में खड़ा मोबाइल चोरी होने पर युवक ने शोर मचाया तो वहां भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से एएसआई गिरधारी लाल सैनी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद युवक ने घटना को लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी।
मोहम्मद युनूस निवासी झुंझुनूं ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने पिता को दिखाने के लिए राजकीय डीबी अस्पताल लेकर आया था। यहां डॉक्टर ने कुछ जांच लिखी थी, जिसके लिए वह लाइन में खड़ा था। तभी उसकी जेब से एक युवक ने 3 मोबाइल निकाल लिए। एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने चूरू शहर की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले मध्यप्रदेश के छत्री चौहान को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने मोबाइल चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 3 मोबाइल बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपी को सुजानगढ़ कोर्ट में पेश किया, जहां उसको जेल भेज दिया गया।
0 Comments