डीजीपी कल करेंगे 95 पुलिसकर्मियों को सम्मानित: आईपीएस,आरपीएस,एफएसएल के अधिकारी और कर्मचारियों का होगा सम्मान




जयपुर24 मिनट पहले

डीजीपी राजस्थान एमएल लाठर कल पुलिस मुख्यालय में 95 पुलिसकर्मियों,एफएसएल के कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे।पुलिस मुख्यालय से सम्मानित होने वाले 95 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची जारी की गई है। महानिरीक्षक पुलिस कार्मिक एस. परिमाला ने बताया कि बुधवार 12 अक्टूबर को होने वाले इस समारोह में महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर सूची में शामिल 95 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क प्रशस्ति रोल, पुलिस पदक, उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक तथा अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु केंद्रीय गृहमंत्री पदक प्रदान कर सम्मानित करेंगे।

3 को मिलेगा पुलिस पदक

एडीजी एसीबी दिनेश एमएन, महानिरीक्षक पुलिस जोस मोहन एवं कॉन्स्टेबल मन मदन नायर को दिया जाएगा पुलिस पदक

अति उत्कृष्ट सेवा पदक

पुलिस आयुक्त जोधपुर रविदत्त गौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम सिंह, सरजीत सिंह (सेवानिवृत्त) एवं महावीर प्रसाद (सेवानिवृत्त) को मिलेगा अति उत्कृष्ट सेवा पदक

उत्कृष्ट सेवा पदक

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत चन्द, बृजेन्द्र भाटी एवं महेंद्र कुमार भगत को दिया जाएगा उत्कृष्ट सेवा पदक

केन्द्रीय गृहमंत्री पदक मिलेगा 22 पुलिसकर्मियों को

महा निरीक्षक पुलिस विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा व अनंत कुमार, पुलिस उप अधीक्षक सुरेश शर्मा, अनिल कुमार डोरिया, सूर्यवीर सिंह, प्रशांत कौशिक, राजेश यादव, एवं दरजा राम बोस, पुलिस निरीक्षक दिनेश लखावत, अशोक आंजणा, अरुण कुमार, सुरेंद्र सिंह राणावत, रघुवीर सिंह, महावीर सिंह राठौड़, पवन कुमार चौबे, संतरा मीणा, रविंद्र सिंह, पुलिस उप निरीक्षक तेजू सिंह व मलकीत सिंह एवं हेड कांस्टेबल भवानी सिंह को मिलेगा पदक

63 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को मिलेगा डीजीपी डिस्क
36 आईपीएस, 3 आरपीएस समेत 46 पुलिसकर्मी पुलिसकर्मियों को मिलेगी डीजीपी डिस्क। जिस में ADG राजीव कुमार शर्मा, जंगा श्रीनिवास राव, ए पोनूचामी, आनंद कुमार श्रीवास्तव, सुष्मित बिश्वास व विजय कुमार सिंह, महा निरीक्षक पुलिस विपिन कुमार पांडेय, रूपिंदर सिंघ, लता मनोज कुमार, रवि दत्त गौड व गौरव श्रीवास्तव, उपमहानिरीक्षक पुलिस अशोक कुमार गुप्ता, डॉ रवि, राहुल कोटोकी, विकास पाठक, डॉ राहुल जैन, ओम प्रकाश द्वितीय, राजेश सिंह व राजेंद्र प्रसाद गोयल, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, आनंद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव, राशि डोगरा डूडी, ममता गुप्ता, पूजा अवाना, शांतनु कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मृदुल कच्छावा, डॉ दीपक यादव, हर्षवर्धन अग्रवाला, अमृता दुहन, मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान आईपीएस, अमित कुमार आईपीएस व कुंदन कांवरिया आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित व वनिता शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक विजय सिंह, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार जैन, परवेज आलम व उम्मेद सिंह, हेड कांस्टेबल बृज मोहन निठारवाल, कॉन्स्टेबल बद्री नारायण, किशना राम व राजेंद्र सिंह ,निदेशक राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला डॉ अजय शर्मा, सहायक निदेशक डॉ राजेश कुमार व आनंद कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ अजय कुमार टीलावत, कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक डॉ हरिनारायण रेगर एवं डॉ शिवकुमार, प्रयोगशाला सहायक रमेश कुमार जांगिड़, अशोक कुमार बेरवा एवं कपिल कुमार कलवार, प्रशासनिक अधिकारी पूरण चंद कानव, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार कौशिक, गिरधारी लाल, वरिष्ठ सहायक किशोरी लाल, केशव माथुर, विक्रम सिंह यादव व शंकर लाल मीणा एवं निजी सहायक अशोक कुमार शर्मा।

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

What's Your Reaction?

hate hate
0
hate
confused confused
0
confused
fail fail
0
fail
fun fun
0
fun
geeky geeky
0
geeky
love love
0
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg
win win
0
win
khabarplus

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *