बाड़मेर7 घंटे पहले
ट्रैक्टर ट्रॉली में सीमेंट व घेरलू सामान लेकर गांव जाने के दौरान हुआ हादसा।
बेटा व पिता सहित 5 लोग सीमेंट कट्टे व घरेलू खाने-पीने का सामान ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर गांव की तरफ जा रहे थे। बीच रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। इससे बेटे की मौत हो गई। वहीं पिता सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता व एक अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलने पर गागरिया चौकी पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। घटना बाड़मेर जिले के रामसर थाना इलाके के चाड़वा-झाड़वा की है।
मिली जानकारी के मुताबिक बेटा व पिता सहित 5 एक ही परिवार के 5 लोग गागरिया स्टेशन से ट्रैक्टर ट्रॉली में सीमेंट के कट्टे डालकर अपने गांव चाड़वा तख्तावाद की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चाड़वा झाड़वा गांव के पास सड़क की ऊंचाई जाने होने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से हसन खान (30) पुत्र नूर मोहम्मद खान की मौत हो गई। वहीं, नेक मोहम्मद (50) पुत्र अलीम खान, करीम खान (60) पुत्र अलीम खान, मुराद खान (55) पुत्र अलीम खान, हसन खान (35) पुत्र नूर मोहम्मद खान चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को गागरिया हॉस्पिटल पहुंचाया। इसमें दो जने गंभीर घायल होने पर दोनों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। जानकारी मिलने पर गागरिया चौकी पुलिस हॉस्पिटल पहुंची।
रामसर थानाधिकारी दाऊद खान के मुताबिक हादसे की सूचना मिली थी। गागरिया चौकी इंचार्ज हनुमानाराम को हॉस्पिटल भेजा है। वह जानकारी जुटा रहा है।
इनपुट : जसवंतसिंह इंदा
0 Comments