बारां5 घंटे पहले
कोतवाली पुलिस ने शहर के मांगरोल रोड़ से ट्रैक्टर चोरी के मामले में गिरफ्तार 3 आरोपियों की निशानदेही पर ट्रैक्टर बरामद कर लिया है।
कोतवाली पुलिस ने शहर के मांगरोल रोड़ से कुछ दिन पहले घर के बाहर से ट्रैक्टर चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया है।
एसपी कल्याणमल मीना ने बताया कि 11 जनवरी को फरियादी विजय नगर निवासी संजय राठोर ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया था कि वह विजयनगर मांगरोल बाईपास पर रहता है। गत 28 दिसबंर को शाम को करीब 7 बजे उसने उसका ट्रैक्टर घर के सामने खड़ा किया था। देररात करीब ढाई बजे नींद खुली तो घर के बाहर के बाहर से ट्रैक्टर गायब था। जिस पर उसने ट्रैक्टर को आसपास तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। ट्रैक्टर को अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात जनों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चोरी गए ट्रैक्टर व आरोपियों की तलाश के लिए एएसपी जिनेंद्र जैन व डीएसपी राजेंद्र मीना के सुपरविजन में कोतवाली सीआई मांगेलाल यादव की टीम गठित की गई।
टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज आधार पर प्रकरण में संदिग्धों से पूछताछ की गई। पुलिस टीम ने मामले में आरोपी एमपी गुना के चाकरी निवासी रायसिंह उर्फ रामचंद्र भील, गुड्डू पुत्र बाबू भील, कलसिंह पुत्र रकमा भील को डिटेन किया। आरोपियों ने पुछताछ में वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से चोरी गया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से जांच में जुटी हुई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सीआई मांगेलाल यादव, एएसआई लक्ष्मीचंद, साइबर सेल के सत्येंद्र सिंह, शहाबुद्धीन, दिलीप सिंह, लक्ष्मण आदि शामिल रहे।
0 Comments