प्रतापगढ़44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतापगढ़ में धमोतर थाना क्षेत्र के हनुमान चौराहे के पास बाइक से जा रहे तीन मजदूरों को तेज गति से आ रही ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे के बाद रोड पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना के कुछ देर बाद धमोतर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों की जानकारी लेते हुए पुलिस ट्रेलर चालक का पता लगाने में जुटी है। लोगों ने बताया उदय लाल(24)मीणा निवासी कुशलपुरा,भैरूलाल(18) पुत्र मुन्ना लाल मीणा निवासी बिल्लाखेड़ा,सुकलाल(20) पुत्र दिनेश मीणा निवासी बिल्ला खेड़ा थाना रठांजना, तीनों रात में मजदूरी कर देवाक माता से मजदूरी कर अपने घर बिल्ला खेड़ा जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ने तीनों को टक्कर मार दी,जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से प्रतापगढ़ जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां तीनों का इलाज जारी है। तीनों के हाथ पैर में गंभीर चोटों के निशान है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों पैसे से मजदूरी का कार्य करते हैं। मजदूरी कर देर शाम को अपने घर लौटते समय हादसा हुआ।
0 Comments