बांसवाड़ाएक घंटा पहले
जिला अस्पताल में एंबुलेंस की मदद से पहुंची घायल शिक्षिका, जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित किया।
टैंपो पलटने से महिला शिक्षिका की मौत हो गई। वह आंगनबाड़ी में एनटीटी टीचर (पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक) थी, जो महिला एवं बाल विकास विभाग के बागीदौरा कार्यालय से सुबह के समय जिला मुख्यालय पर होने वाली विभागीय मीटिंग में शामिल होने आ रही थी। शिक्षिका के साथ उसकी साथी कलिग भी टैंपो में थी। बांसला से बांसवाड़ा आ रहा टैंपो बीच रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे उसमें सवार शिक्षिका की मौत हो गई। मामला कलिंजरा थाने का है।
एंबुलेंस से अस्पताल पहुंची घायल शिक्षिका।
मृतका के ससुर ने बताया कि सोगपुरा (नौगामा) निवासी मंजूला खांट (37) पत्नी प्रमोद कुमार होर महिला एंव बाल विकास विभाग के बागीदौरा खण्ड में बतौर एनटीटी टीचर नियुक्त थी। सोमवार सुबह पति प्रमोद उसे बाइक से ऑफिस छोड़कर आया था। इसके बाद मंजूला की जिला मुख्यालय पर विभागीय मीटिंग थी। उसमें शामिल होने के लिए वह उसकी साथी कलिग के साथ बांसवाड़ा आ रही थी। तभी बांसला के करीब टैंपो एकाएक अनियंत्रित हो गया। सड़क के किनारे पलटे टैंपो में सवार मंजूला को जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया।

मोर्चरी में शिफ्ट करने के लिए ले जाते हुए।
8 साल की नौकरी, हॉस्टल में दोनों बच्चे
परिवार ने बताया कि मंजूला के दो बच्चे हैं। इनमें बड़ी बच्ची कक्षा 9वीं में और बेटा कक्षा 8वीं में पढ़ता है। परिवार ने बेहतर शिक्षा के लिए बच्चों को घाटोल के एक निजी स्कूल के हॉस्टल में रखा हुआ है। पति बेरोजगार है, जो कि नौकरी की तैयारी कर रहा है। मंजूला करीब 8 साल से विभाग में नौकरी कर रही है।
0 Comments