झालावाड़42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 17 नवंबर को झालावाड़ में विशेष रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
क्या आप शिक्षित बेरोजगार हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। निजी क्षेत्र में आपको सहायक कार्मिक से ब्रांच मैनेजर बनने का अवसर मिलेगा। इसके लिए 17 नवंबर को झालावाड़ में विशेष रोजगार शिविर लगेगा। इसमें 23 कंपनियां झालावाड़ आएंगी और प्रशिक्षण प्राप्त करने समेत विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी देने के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसमें 18 से 35 साल के युवा भाग ले सकेंगे।
जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि राजकीय आईटीआई परिसर झालावाड़ में नेशनल करियर सर्विस प्रोजेक्ट के तहत एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 17 नवंबर, को आयोजित होगा। इसमें युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण के विशेष अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 (बेरोजगारी भत्ता आवेदन) के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही लोन देने वाली संस्थानों की ओर से स्वरोजगार के लिए लोन योजनाओं से संबंधित जानकारी देंगे। शिविर में नेशनल करियर सर्विस पर बेरोजगार युवकों, स्थानीय सेवा प्रदाताओं डिजी सक्षम (फ्री कम्प्यूटर कोर्स) का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके लिए न्यूतमत योग्यता 8वीं पास या इससे अधिक, आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित है।
ये संस्थाएं आएंगी झालावाड़
शिविर में युवाओं को ट्रैनी, टेक्निशियन, मशीन ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, फील्ड ऑफिसर, वेलनेस एडवाइजर, ब्रांच मैनेजर, एसिस्टेंस ब्रांच मैनेजर, रिजनल ऑफिसर, सेल्स एग्जीक्यूटिव आदि कई पदों पर रोजगार प्रदान करने के लिए एसआईएस सिक्योरिटी, पुखराज हेल्थ केयर, विनायक बायोटेक, नवभारत फर्टीलाइजर, एलएनटी फाइनेंस, भारती एयरटेल, एनटीटीएफ, भाटिया एण्ड भाटिया कम्पनी, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स कंपनी, अन्नपूर्णा माइक्रो फाइनेंस, उड़ान ऑर्गेनाइजेशन, राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स, श्री वल्लभ पित्ती, एलआईसी और अन्य इकाइयां इसमें शामिल होंगी।
0 Comments