सवाई माधोपुर33 मिनट पहले
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान मौजूद खिलाड़ी।
चौथ का बरवाड़ा तहसील मुख्यालय और पावाडेरा के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार से 66 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। तहसील मुख्यालय पर महात्मा गांधी स्कूल और पावाडेरा के सरकारी स्कूल में दोनों ही वर्गों की प्रतियोगिता शुरू हुई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों एवं टीम प्रभारी से अनुशासन के साथ प्रतियोगिता का आयोजन पूरा करने का आग्रह किया।
चौथ का बरवाड़ा में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुत्र व पंचायत समिति सदस्य संजय बैरवा उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से खेलों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का महत्व को जरूरी बताया। इसी के साथ ही सभी से अनुशासन के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष विमल कुमार मीणा, सरपंच सीता सैनी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ललिता मीणा, इकबाल खान, रमेश चंद्र पहाड़िया आदि ने संबोधित किया।
इसी तरह पावाडेरा में भी खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ किया गया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ललिता मीणा ने बताया कि पावाडेरा में जिमनास्टिक, तेराकी, शतरंज, नेट बॉल के मैच खेले जायेंगे। वहीं महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में फुटबॉल, शूटिंग वॉलीबॉल, सॉफ्टबॉल, बॉल बैडमिंटन, हैंडबॉल के खेलों के मैच होंगे। दोनों ही स्थानों पर प्रतियोगिता का समापन 9 नवंबर को होगा। इस दौरान पूरे जिले से कई स्थानों की टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही है।
0 Comments