जिप मीटिंग में पीडब्ल्यूडी अफसरों पर भड़के एमएलए: ​​​​​​​कहा समय पर नहीं होता काम, बजट आता है लेकिन नहीं काम करते अफसर



श्रीगंगानगर42 मिनट पहले

श्रीगंगानगर में जिला परिषद की बैठक।

जिला परिषद की बैठक गुरुवार को परिषद के सभागार में हुई। इसमें जिला परिषद के विभिन्न जोन के मैंबर्स ने अपने इलाके की समस्याएं उठाई। पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, पशुपालन, हेल्थ सहित विभिन्न विभागों के अफसरों ने अपने विभागों के काम गिनाए वहीं जनप्रतिनिधियों ने उनसे वर्ष में बकाया रहे कामों का ब्यौरा मांगा।
एमएलए बोले बजट आता है लेकिन नहीं होता काम
बैठक में पीडब्ल्यूडी अफसरों के अपने विभाग के कामकाज गिनाने के दौरान एमएलए राजकुमार गौड़ ने कहा कि पीडब्ल्यूडी हो या पीएचईडी अफसरों के पास बजट तो आता है। सरकार बजट देती है लेकिन उससे संबंधित काम होता नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंध में सरकार को लिखा है और इलाके में बनी सड़कों की क्वालिटी जांचन के लिए कहा कहा है। जिससे कि डिपार्टमेंट के अफसरों के कामकाज का पता लग सके।
जीएलआर पड़े हैं खराब
जिला परिषद सदस्य शंकर पन्नू ने इलाके में खराब पड़े जीएलआर का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि इलाके सत्तर प्रतिशत से ज्यादा जीएलआर खराब पड़े हैं। खास बात यह है कि इसकी ज्यादा जानकारी अफसरों को भी नहीं है। अफसर इस तरफ ध्यान ही नहीं देते हैं।

श्रीगंगानगर में जिला परिषद की बैठक।

सदस्यों ने इलाके में पानी की पाइप लाइनें समय पर नहीं डालने सहित कई समस्याएं उठाईं। इसके अलावा पशुपालन, हेल्थ और कई अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं पर भी जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाए। मैंबर्स का कहना था कि सरकार तो बजट दे रही है लेकिन अफसर इसी तरह से काम करते रहे तो एक साल बाद विधानसभा चुनाव में जनता के सामने जाने में उन्हें परेशानी होगी।
इन्होंने उठाए सवाल
इलाके की समस्याओं पर जिला परिषद सदस्य लालचंद मिर्जेवाला, मंगलसिंह, अजीतसिंह मल्ली सहित कई सदस्यों ने अपनी बात रखी। जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला परिषद सीईओ मोहम्मद जुनैद और विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधानों तथा जिला परिषद सदस्यों की भागीदारी रही।

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

What's Your Reaction?

hate hate
0
hate
confused confused
0
confused
fail fail
0
fail
fun fun
0
fun
geeky geeky
0
geeky
love love
0
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg
win win
0
win
khabarplus

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *