- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Union Industry Minister Piyush Goyal Meet Rajasthan CM Ashok Gehlot For G20 Meetings Preparation In Jaipur
जयपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
राजधानी जयपुर में 21 से 25 अगस्त तक जी-20 के वाणिज्य और निवेश मंत्रीसमूह की बैठक होने जा रही है। जी-20 के वाणिज्य और निवेश मंत्री समूह की बैठकों में 32 देशों के उद्योग मंत्री और उद्योगपति जुटेंगे। इसमें जी-20 के 21 सदस्य देश और 11 आमंत्रित देशों के वाणिज्य मंत्री आएंगे। इन बैठकों की तैयारी के सिलसिले में शनिवार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की। इस दौरान गोयल ने सीएम और सीएस सहित वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक कर जी-20 की बैठकों की तैयारियों पर चर्चा की।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जी-20 के वाणिज्य और निवेश मंत्रीसमूह की बैठक पूरे देश लिए महत्वपूर्ण है। इससे देश-प्रदेश में व्यापक स्तर पर निवेश आने की संभावना है। जयपुर में होने वाली बैठकों के लिए राज्य सरकार पूरा सहयोग देगी। अफसरों को शानदार प्रबंध करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने सीएम गहलोत और वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक करके जयपुर में 21 से 25 अगस्त तक होने वाली जी-20 की बैठकों की तैयारियों पर चर्चा की।
पीयूष गोयल बोले- उदयपुर में जी-20 की शेरपा बैठक की पूरी दुनिया में तारीफ हुई
केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष ने कहा कि उदयपुर में जी-20 की शेरपा बैठक के आयोजन की दुनिया भर में सराहना हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजस्थान सरकार की इसके लिए तारीफ की है। उदयपुर जी-20 शेरपा बैठक आयोजन के अध्ययन के लिए अन्य राज्यों से अधिकारियों के समूह लगातार राजस्थान आ रहे हैं ताकि राज्यों में होने वाली जी-20 की बैठकों का बेहतर आयोजन कर सकें।
जयपुर में 32 देशों के उद्योग मंत्री और उद्योगपति जुटेंगे
जयपुर में 21 से 25 अगस्त तक जी-20 के वाणिज्य और निवेश मंत्री समूह की बैठकों में 32 देशों के उद्योग मंत्री और उद्योगपति जुटेंगे। इसमें जी-20 के 21 सदस्य देश और 11 आमंत्रित देशों के वाणिज्य मंत्री आएंगे। इसके साथ ही विश्व बैंक, विश्व व्यापार संगठन, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, एशियाई विकास बैंक सहित कुल 9 प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों सहित कुल 41 प्रतिभागी शामिल होंगे।
जी-20 के 21 सदस्य देश और 11 आमंत्रित देश
इस बैठक में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, रूस, मेक्सिको, सउदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, यूरोपीयन यूनियन, स्पेन सहित कुल 21 सदस्य देश शामिल होंगे। मिस्त्र, नीदरलैंड्स, सिंगापुर, मॉरिशस, संयुक्त अरब अमीरात, आसियान अफ्रीकन यूनियन सहित कुल 11 आमंत्रित देश शामिल होंगे।
0 Comments