जयपुर8 मिनट पहले
बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। शनिवार को जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोता फोर्ट में पूर्व मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान हंसिका और सोहेल वाइट ड्रेस पहनकर वाइट विंटेज कार पर सवार होकर पोलोग्राउंड पहुंचे। जहां दोनों ने पोलो मैच देखने के बाद फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के साथ जमकर डांस किया। वहीं से पहले शुक्रवार को सूफी नाइट का आयोजन किया गया था। जिसमें राजस्थानी लोक कलाकारों की धुन पर शादी समारोह में पहुंचे खास मेहमान एंजॉय करते नजर आए।
हंसिका और सोहेल की शादी से पहले शनिवार दोपहर को मुंडोता पोलो ग्राउंड में हाई-टी का आयोजन किया गया। इस दौरान मुंडोता पैलेस की विंटेज कार में सवार होकर हंसिका और सोहेल पोलो ग्राउंड पहुंचे।
पिछले हफ्ते शुरू हुए थे हंसिका के प्री-वेडिंग फंक्शन्स
हंसिका की शादी की रस्में पिछले हफ्ते मुंबई में माता की चौकी के साथ शुरू हुई थीं। हाल ही में उनकी मेहंदी सेरेमनी को ऑर्गेनाइज किया गया था। वहीं कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी को भी सेलिब्रेट किया था। इस पार्टी को उन्होंने ग्रीस में मनाया था।

फ्रेंडली पोलो मैच के दौरान हंसिका वाइट गाउन में नजर आई वही सोहेल ने भी वाइट टक्सीडो पहन रखा था। इस दौरान वेडिंग कपल का हाथियों ने फूल बरसा कर स्वागत किया।
राजस्थानी अंदाज में होगा मेहमानों का स्वागत
सूत्रों के अनुसार मुंडोता फोर्ट में 4 दिसंबर को होने वाली हंसिका मोटवानी की शादी में पहुंचने वाले मेहमानों का ठेठ राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया जाएगा। इसके लिए होटल प्रबंधन के साथ ही हंसिका की खास दोस्त और वेडिंग प्लानर भावना ने खास तैयारी की है। शादी की रस्मों के दौरान खास मेहमानों के लिए राजस्थानी ड्रेस सिलवाई गई हैं।

सोहेल की यह दूसरी शादी है, इससे पहले सोहेल ने साल 2016 में रिंकी नाम की लड़की से शादी की थी।
4 दिसंबर के दौरान शादी में पहुंची महिलाएं जहां राजस्थानी पोशाक पहनेंगी। वहीं, पुरुष बंद गला सूट और अचकन पहन शादी समारोह में शामिल होंगे। इसके लिए दो खास डिजाइनर पिछले कुछ वक्त से लगातार मेहमानों की ड्रेस तैयार कर रहे हैं।

पोलो मैच के दौरान हंसिका और सोहेल की केमिस्ट्री नजर आ रही थी। मैच के बाद दोनों ने जमकर डांस भी किया।
इधर, शादी के फंक्शन शुरू होने से पहले एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी को सेलिब्रेट किया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी बैचलर पार्टी की झलक दिखाई। हंसिका के साथ पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीया रेड्डी सहित उनके खास दोस्त शामिल हुए। इस दौरान हंसिका ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा था ‘बेस्ट बैचलरेट एवर’। इस सुपर फन बैचलरेट पार्टी में हंसिका अपनी फ्रेंड्स के साथ व्हाइट ड्रेस में नजर आई।

हंसिका और सोहेल की शादी में उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही बॉलीवुड और हॉलीवुड के स्टार भी आज जयपुर पहुंच रहे हैं। ऐसे में खास मेहमानों के स्वागत के लिए होटल के कमरों में हंसिका और सोहेल की तरफ से मैसेज कार्ड और गिफ्ट हैंपर्स रखे गए हैं।
4 दिसंबर को शादी से 12 दिन पहले ही हंसिका की फैमिली ने मुंबई में माता की चौकी रखी थी। इस पूजा में उनके खास दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए। हंसिका इस फंक्शन में रेड मिरर वर्क साड़ी में दिखीं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर का मांग टीका और ईयर रिंग्स भी पहन रखे थे, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

शुक्रवार को जयपुर के मुंडोता फोर्ट में हंसिका की हल्दी की रस्म अदा की गई। इसके बाद देर शाम सूफी नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें हंसिका गोल्डन शरारा पहने नजर आई।
साउथ में काफी पॉपुलर हैं हंसिका
हंसिका ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सिंगर हिमेश रेशमिया के अपोजिट फिल्म आपका सुरूर से की थी। पिछले कुछ सालों में हंसिका साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बन गई हैं। साउथ में उन्हें ऑडियंस से खूब प्यार मिला है। हंसिका के फिल्मी करियर की बात करें तो वे जल्द ही तमिल मूवी राउडी बेबी में नजर आएंगी। बता दें कि हंसिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआती की थी। इसके अलावा शाका लाका बूम-बूम जैसे टीवी शोज से एक्ट्रेस ने घर-घर अपनी पहचान बनाई थी। कोई मिल गया फिल्म में भी हंसिका ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम किया।

सूफी नाइट के दौरान सोहेल और हंसिका की ग्रैंड एंट्री की गई। इस दौरान दोनों एक दूसरे का हाथ थाम मुंडोता फोर्ट पहुंचे। जहां म्यूजिक की धुन पर दोनों ने जमकर डांस किया।
450 साल पुराने किले में हो रही है हंसिका की शादी
हंसिका मोटवानी मुंबई से दूर जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रही हैं। इसके लिए उन्होंने जयपुर का 450 साल पुराना किला फाइनल किया है। मुंडोता फोर्ट और पैलेस जयपुर से 23 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों के बीच बना हुआ है। 14वीं शताब्दी में नरूका राजपूतों द्वारा मुंडोता फोर्ट, जबकि 15वीं शताब्दी में मुंडोता फोर्ट से 5 किलोमीटर की दूरी पर पैलेस का निर्माण किया गया था, जो 1 अप्रैल 2013 को रेनोवेशन के बाद भारत के पहले लग्जरी पोलो रिसोर्ट में तब्दील हो गया।

हंसिका की सूफी नाइट के दौरान उनकी मम्मी और भाई भी ऑफ वाइट ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए। इस दौरान हंसिका के भाई प्रशांत ने मेहमानों को अपने हाथों से खाना परोसा।

हंसिका के शादी समारोह में उनकी खास दोस्तों की गैंग भी जयपुर के मुंडोता पैलेस पहुंची है। जिसमें साउथ की एक्ट्रेस सरिया रेड्डी भी शामिल है।

जयपुर के मुंडोता पैलेस में सूफी नाइट के दौरान खास स्टेज बनाया गया था। जहां 30 से ज्यादा लोक कलाकार राजस्थानी अंदाज में मेहमानों के लिए सूफी और राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति दे रहे थे।
0 Comments