जयपुरएक घंटा पहले
जयपुर की श्याम नगर थाना पुलिस ने गुंडागर्दी करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने 12 दिसम्बर को थाना इलाके के कटेवा नगर स्थित रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर संचालक गौरव मिश्रा के साथ गम्भीर मारपीट की थी। इसके बाद बदमाशों ने मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाल दिया था।
बदमाशों की गुंडागर्दी सार्वजनिक होने पर पुलिस ने सीनियर ऑफिसर ने बदमाशों को जल्द पकड़ने के लिए थाना पुलिस को निर्देश दिए। इस पर श्याम नगर थाना पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। तकनीकी टीम की मदद से श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निखिल यादव, महेश यादव, विशाल यादव, प्रदीप यादव और नरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी बदमाश दिनेश कुमार उर्फ डीके की RJ 32 गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। यह सभी बदमाश आए दिन हथियार के दम पर अपना वर्चस्व बनाने के लिए मारपीट करते हैं। हथियारों की नोक पर दहशत फैलाते हैं।
ग्रामीण इलाकों में यह बदमाश अपना रुतबा कायम करने के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकड़े गए बदमाशों से अब श्याम नगर थाना पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। हालांकि इन बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक रिकॉर्ड सामने आए हैं।
बदमाशों को शरण देने वालों की भी तलाश जारी
बदमाशों को शरण देने वालों के खिलाफ भी पुलिस जल्द एक्शन लेने वाली हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांभा ने बताया- बदमाशों को शरण देने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कई बार देखने को मिला है कि अपराधी अपराध कर के अपने गांव या अन्य जिले-राज्य में फरारी काटते हैं। इन बदमाशों को शरण देने वालों के खिलाफ भी एक्शन लेना शुरू कर दिया हैं।
0 Comments