बांसवाड़ा19 मिनट पहले
तांबेसरा पुलिस चौकी क्षेत्र के नया गांव (नई आबादी) में एक पक्ष पर हमले के बाद पीड़ित परिवार के केलूपॉश को लगाई गई आग।
जंगल की जमीन पर अधिकार जमाने के लिए दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। वारदात में एक पक्ष के पांच जने लहूलुहान हो गए, जिन्हें उपचार के लिए यहां महात्मा गांधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला बीती शाम का है, जब एक परिवार के कुछ लोग जंगल की जमीन पर मवेशियों के लिए घास काट रहे थे। तभी दूसरे पक्ष ने जंगल की उस जमीन पर खुद का कब्जा बताते हुए लट्ठ और हथियारों से हमला बोल दिया। घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया तो पीछे से हमलावरों ने पीड़ित परिवार के मकान में आग लगा दी। पूरा मकान धूं-धूं कर जल गया। खास बात ये है कि विवाद वाली पूरी जमीन वनविभाग की है, जहां ढेरों की संख्या में अवैध कब्जे हो रखे हैं। वहीं पहाड़ी हिस्से पर इन परिवारों की ओर से रहने के अवैध ठिकाने बनाए हुए हैं। मामला तांबेसरा पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
रोगी वाहन 108 से घायलों को बांसवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
चौकी प्रभारी ASI राजेश कुमार ने बताया कि मौके पर विवाद की सूचना पर वे जाप्ता लेकर गए थे। यहां एक पक्ष के नई आबादी नया गांव निवासी बाबू (60) पुत्र छगन भूरिया, सुभाष पुत्र बाबू, पारू पुत्र छगन, बहादूर पुत्र बाबू, वाला पुत्र बाबू के गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें परिवार ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं परिवार ने बताया कि इन घायलों के अलावा , पॉजी पत्नी पारू और दौला पुत्र छगन के भी चोटें आई हैं। दूसरी ओर आरोपी हमलावरों के परिवार ने बाबू भूरिया के मकान को आग लगा दी। देर शाम आग से मकान धूं-धूं कर जल गया। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने मवेशियों को बांधने वाला बाड़ा जलाया है। रात तक पुलिस को दोनों पक्षों की ओर से किसी तरह की शिकायत नहीं मिली। पुलिस ने रात तक मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए।

अस्पताल में भर्ती घायल।
वनविभाग की खुली जमीन
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में वनविभाग की खुली जमीन के कब्जे को लेकर विवाद हुआ था। यहां विभाग की जमीन पर ढेर सारे कब्जे हो रखे हैं। वारदात से प्रभावित पक्ष का मकान वारदात स्थल से करीब 1KM है, जबकि आरोपी पक्ष का रिहायशी मकान वारदात स्थल से करीब 2.5 KM है। पीड़ित परिवार की ओर से वारदात में 12 जनों की ओर से हमला करने की बात कही गई है। वहीं आरोपियों को शराब के नशे में धुत होने की जानकारी दी गई है। फिलहाल घायलों का उपचार जारी है।

आगजनी में तबाह हुआ केलूपॉश मकान।
0 Comments