नागौर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता द्वारा उपलब्ध कराई गई मोबाइल वैन का संचालन गांवों में किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष इसरार खोखर द्वारा झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। मोबाइल वैन चैनार, बड़ली, अमरपुरा, भाकरोद, मुंदियाड़, खरनाल, चिमरानी, नागौर शहर, गोगेलाव एवं बालवा में निर्धारित रूटों से होकर गुजरी। मोबाइल वैन के जरिए गांव-गांव में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित कर नालसा द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, बाल श्रम अपराध, राष्ट्रीय लोक अदालत, बाल विवाह रोकथाम अधिनियम से जुड़ी लोगों को जानकारी देकर जागरुक किया।
योजनाओं से संबंधित पंपलेट-पोस्टर वितरित किए गए। इस मौके पर तालुका विधिक सेवा समिति सचिव सुश्री भाग्यश्री मीणा, न्यायिक कर्मचारी संजीव कुमार वर्मा, गजेन्द्रसिंह व प्रेमराज गहलोत भी मौजूद रहे।
0 Comments