सिरोहीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सिरोही में कलदरी पंचायत में सभी लोगों को चिरंजीवी योजना से जोड़ दिया गया है।
सिरोही में कलदरी पंचायत में सभी लोगों को चिरंजीवी योजना से जोड़ दिया गया है। उपखंड अधिकारी डॉ नरेश सोनी और तहसीलदार नीरज कुमारी की प्रेरणा से कर्मचारियों और अधिकारियों ने आर्थिक सहयोग कर सोमवार को इस पंचायत के 138 परिवारों को इस योजना से जोड़कर इस उपलब्धि को हासिल किया है।
कलदरी पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित कुपोषित और अतिकुपोषित शिविर के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में मौके पर ही चिरंजीवी योजना से वंचित रहे परिवारों को इस योजना से जोड़ा गया। चिरंजीवी योजना से वंचित रहे इस पंचायत के परिवारों को योजना से जोड़ने की प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने उपखंड अधिकारी और तहसीलदार के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से आज कर्मचारियों और अधिकारियों ने जो आर्थिक सहयोग दिया है। उससे इन परिवारों को भी एक साल का 850 रुपए प्रति परिवार शुल्क जमा करवाकर योजना से जोड़ दिया गया है। यह एक अच्छा प्रयास है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से लागू की गई यह योजना देश की पहली ऐसी स्वास्थ्य योजना है, जिसे किसी राज्य सरकार ने लागू किया है। इस योजना के माध्यम से गंभीर बीमारी या ऑपरेशन होने की स्थिति में दस लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में करवाया जा सकता है। इसके अलावा योजना में दुर्घटना में मौत होने पर 5 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान है।
विधायक लोढ़ा ने कहा कि इस उपलब्धि के बाद कलदरी पंचायत राजस्थान की पहली ऐसी पंचायत होगी। जहां शत प्रतिशत परिवार इस योजना से जोड़े गए हैं। इसके लिए उन्होंने पूरी प्रशासनिक टीम को बधाई दी। विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जो परिवार चिरंजीवी योजना से जुड़े हुए है। उन परिवार की महिला मुखिया को राज्य सरकार की ओर से मुफ्त में मोबाइल भी प्रदान किया जाएगा। जिसे तीन साल तक रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं होगी।
0 Comments