चारों दोस्तों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार: सड़क हादसे में चारों की हुई थी मौत, गांव में नहीं जले चूल्हे



कोटपूतली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल लोक के दर्शन करके वापस लौटते वक्त भीलवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर अजमेर के भिनाय ईलाके में गुरूवार शाम एक दर्दनाक सडक़ हादसे में कोटपूतली के गांव सांगटेड़ा निवासी चार युवकों की मौत हो गई। जिनका शुक्रवार दोपहर बाद ग्राम सांगटेड़ा स्थित पैतृक श्मशान घाट पर बेहद गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार किया गया। चारों युवक आपस में दोस्त थे। जिसके चलते चारों का एक ही चिता पर अन्तिम संस्कार किया गया।

चारों युवकों की मौत के बाद गांव में शोक के माहौल में बाजार बंद रखा गया

चारों युवकों की मौत के बाद गांव में शोक के माहौल में बाजार बंद रखा गया

गौरतलब है कि चारों युवकों की भीलवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर अजमेर के भिनाय तहसील के बांदनवाड़ा ईलाके में गुरूवार शाम 5 बजे एक सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जो अपनी से वापस लौट रहे थे। तभी उनकी कार भीलवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गाड़ी में से दो जने उछलकर बाहर गिर पड़े। जबकि गाड़ी का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। अजमेर पुलिस के अनुसार शाम करीब 5 बजे राजमार्ग पर बंदनवाड़ा अस्पताल के सामने से ट्रेलर गुजर रहा था। जिसने अचानक ब्रेक लगा दिए। इतने में ही पीछे से स्पीड में आ रही कार ट्रेलर में जा घुसी। जिससे चारों की मौत हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि गाडी के एयर बैग खुलने के बाद भी कोई नहीं बच पाया। हादसे में गांव के इंजी.सत्यवीर जाट (37) पुत्र प्रभुदयाल, संदीप सिंह (35) पुत्र सुबेसिंह चौधरी, शेरसिंह (28) पुत्र पतराम व हवासिंह (39) पुत्र श्योराम थे। सत्यवीर जाट पेशे से इंजीनियर है,जबकि संदीप सिंह पुत्र सुबेसिंह चौधरी प्रोपर्टी व्यवसायी है। शेरसिंह पुत्र पतराम गांव में ही खेती और हवासिंह सेना से रिटायर्ड है। गुरूवार रात घटना की खबर मिलते ही पूरा सांगटेड़ा गांव शोक में डूब गया। मृतक युवकों के परिवारों में पुरूषों को तो इस बात की खबर थी,लेकिन महिलाओं और अन्य परिजनों को इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था। दर्दनाक घटनाक्रम के चलते पूरे सांगटेड़ा ग्राम में गुरूवार शाम को चूल्हे तक नहीं जले।

हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के आगे हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के आगे हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं शुक्रवार को चारों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव सांगटेड़ा लाया गया। जिसके बाद मृतक युवकों के परिवारों में कोहराम मच गया। इसके बाद सांगटेड़ा के ही श्मशान घाट पर एक ही चिता पर चारों युवकों का बेहद गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार कर दिया गया। मृतक आपस में दूर की पीढ़ी में एक ही परिवार के थे। चारों बचपन के दोस्त थे और एक ही साथ घूमने जाते थे। उन्होंने उज्जैन से घरवालों को फोन पर दर्शन अच्छे होने की सूचना भी दी थी। जिसके चलते चारों की अन्तिम क्रिया भी एक ही चिता पर की गई।

इस दौरान भाजपा नेता मुकेश गोयल,पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कंसाना,भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़,वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. हीरालाल रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर बोकन,जदयू नेता रामनिवास यादव, पूर्व जिला पार्षद धुड़सिंह शेखावत, समाजसेवी देवेन्द्र दलाल आदि ने अन्तिम संस्कार में पहुंचकर दिवंगत युवकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही शोक संतप्त परिवारों को ढ़ांढ़स भी बंधवाया।

चारों दोस्त दूर की पीढी में एक ही परिवार के थे, वे अक्सर साथ ही घूमने जाया करते थे

चारों दोस्त दूर की पीढी में एक ही परिवार के थे, वे अक्सर साथ ही घूमने जाया करते थे

सरपंच सोनू चौधरी और समाजसेवी रतन लाल शर्मा ने बताया कि मृतक युवकों के परिवारों में सत्यवीर जाट की पत्नी सविता और एक लडक़ा अनुज (15) है, जो सीकर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। बेहद हंसमुख और मधुर व्यवहार वाला सत्यवीर पेशे से इंजीनियर था, जो प्राईवेट कम्पनी में जॉब करता था। इसके अलावा संदीप सिंह की पत्नी शकुन्तला देवी है, संदीप प्रॉपर्टी व्यवसायी था। शेरसिंह जो कि अविवाहित था, वह कृषि कार्य करता था। वहीं हवासिंह की पत्नी बिल्लु देवी, बेटा गौरव (08) कक्षा 3 और बेटी रेशमा (11) कक्षा 6 और अंकिता (17) कक्षा 11 वीं की छात्रा है। हवासिंह सेना से रिटायर होने के बाद गांव के नवयुवकों को सेना की तैयारी करवा रहे थे।

चारों मृतकों के शव शाम 4:00 बजे के लगभग कोटपूतली पहुंचे थे। जिसके बाद शाम 5:00 बजे के करीब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए गए। इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

What's Your Reaction?

hate hate
0
hate
confused confused
0
confused
fail fail
0
fail
fun fun
0
fun
geeky geeky
0
geeky
love love
0
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg
win win
0
win
khabarplus

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *