डूंगरपुर7 मिनट पहले
डूंगरपुर के कोतवाली थाना इलाके के एक सरकारी स्कूल में शनिवार को हुई चाकूबाजी की घटना के विरोध में सोमवार को घायल स्टूडेंट्स के परिजनों ने स्कूल पर ताला लगा दिया।
डूंगरपुर के कोतवाली थाना इलाके के एक सरकारी स्कूल में शनिवार को हुई चाकूबाजी की घटना के विरोध में सोमवार को घायल स्टूडेंट्स के परिजनों ने स्कूल पर ताला लगा दिया। परिजनों ने प्रदर्शन करते हुए आरोपी स्टूडेंट्स को पकड़ने की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से समझाइश कर ताले को खुलवाया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक सरकारी सीनियर स्कूल में शनिवार को क्लास 8वीं में पढ़ने वाले लोकेश बरंडा और अनिल बरंडा का क्लास 7वीं और 8वीं में पढ़ने वाले 4 स्टूडेंट्स से गाली गलौच करने की बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान क्लास 7वीं में पढ़ने वाला एक स्टूडेंट अपने 3 साथियों के साथ चाकू लेकर आया और लोकेश और अनिल पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान लोकेश के सिर पर चाकू लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद परिजनों ने घायल लोकेश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस और स्कूल प्रबंधन को रिपोर्ट दी थी, लेकिन पुलिस और स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे नाराज घायल लोकेश और अनिल के परिजन सोमवार सुबह स्कूल पहुंचे और स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। स्कूल में तालेबंदी की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइश की और निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद परिजनों ने स्कूल में लगाया ताला हटाया।
0 Comments