जयपुर34 मिनट पहले
फाइल फोटो।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रही उठापटक का असर सोने और चांदी की कीमत पर नजर आने लगा है। मंगलवार को चांदी प्रति किलो की कीमत में 500 रुपए की तेजी आई है। जिसके बाद 1 किलो चांदी की कीमत बढ़कर 68 हजार 800 पर पहुंच गई है। वहीं स्टैंडर्ड सोने की कीमत में ₹75 का इजाफा हुआ। जिसके बाद 10 ग्राम सोने की कीमत 55 हजार 400 रुपए पर पहुंच गई है।
जयपुर सराफा एसोसिएशन के अमित सुराणा ने बताया कि बाजार में डॉलर की कीमत में हो रही कमी की वजह से सोने और चांदी में निवेश बढ़ गया है। यही कारण है कि लगातार सोने और चांदी की कीमत में तेजी का सिलसिला बरकरार है। वही नए साल का जश्न भी शुरू होने वाला है। ऐसे में दुनिया के कई देशों में सोने और चांदी की खरीदारी बढ़ जाती है। जिससे अगले कुछ दिनों में स्टैंडर्ड सोने की कीमत 55,000 रुपए को पार कर सकती है। वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत 70,000 तक पहुंच सकती है।
सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 55 हजार 400 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 52 हजार 500 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 45 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 36 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 68 हजार 800 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
0 Comments