चचेरी बहन का साथ देने पर भाई को दी मौत: बहनाई बोले- जोधपुर की गैंग के साथ साले को मारा, शव नहीं उठाया



पाली38 मिनट पहले

चचेरी बहन का साथ देने की कीमत भाई को अपनी जान गंवाकर देनी पड़ी। दरअसल, बहन ने अपने पति और ससुराल वालों पर बंधक बनाकर रखने और रेप का मामला दर्ज करवाया था। वह अपने पीहर ही रह रही है। तब से ससुराल वाले चचेरे भाई से रंजिश रखने लगे और हत्या कर दी।

ये कहना है, मृतक के बहनोई हरीसिंह राजपुरोहित का। साले की मौत के बाद से सोजत एसडीएम ऑफिस के बाहर परिवार और समाज के लोगों के साथ धरने पर बैठे है। उन्होंने हत्या करने में जोधपुर की एक गैंग के शामिल होने का आरोप लगाया है। पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद है और समझाइश की कोशिश कर रही है।

आरोपियों की गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई से नाराज मृतक के परिजन सोजत एसडीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे।

शादी से लौट रहा था घर, घेरकर जान से मारा
दरअसल,कुलदीप सिंह पुत्र किशोर सिंह राजपुरोहित रूपावास गांव का रहने वाला था। रविवार रात कार से शादी समारोह से लौट रहा था। मरुधर केसरी मार्ग पर दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने उसकी कार को टक्कर मारकर किडनेप कर लिया। इसके बाद लाठी-सरियों से इतना पीटा की मौत हो गई। मौके से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जैतारण थाने के निंबोल गांव में सूनसान इलाके में बॉडी मिली थी। जिसे जैतारण हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया था।

इस रंजिश की शुरूआत कैसे और कब हुई। इस कहानी के दो चैप्टर है…

चचेरी बहन ने लव मैरिज की
कुलदीप की चचेरी बहन 2 मार्च 2020 में घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने शिवपुरा थाने में‎ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। युवती की तलाश में पुलिस परिजनों की लेकर 4 मार्च, 2020 को अहमदाबाद‎ गई थी। कुलदीप की चचेरी बहन मिल गई लेकिन उसने साथ आने से मना कर दिया। उसने कहा कि वह मर्जी से शादी कर रही है। पुलिस और परिजन‎ अहमदाबाद से वापस आ जाते है।

पीहर आकर ससुराल वालों पर मामला दर्ज
कुलदीप की चचेरी बहन 2‎ दिसंबर को अपनी ननद और दो साल के बेटे‎ के साथ घर से भाग कर पाली में अपने परिजनों के पास आ‎ जाती है। 5 दिसंबर को शिवपुरा थाने में पति‎ समेत ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज‎ करवा देती है। ससुर और काका ससुर पर‎ बंधक बनाकर रखवाने में सहयोग करने और‎ पति पर तीन साल तक बंधक बनाकर रेप का आरोप लगाती है।

सोजत एसडीएम ऑफिस के बाहर पुलिस जाप्ता भी तैनात है और शव उठाने के लिए परिजनों से समझाइश की जा रही है।

सोजत एसडीएम ऑफिस के बाहर पुलिस जाप्ता भी तैनात है और शव उठाने के लिए परिजनों से समझाइश की जा रही है।

जीजा और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज
अब युवक के काका सार्दुलसिंह राजपुरोहित ने भतीजे के रिश्ते के जीजा अहमदाबाद के जगदम्बा कॉम्पलेक्स निवासी भवानी सिंह राजपुरोहित (24) उसके पिता सुरेश सिंह राजपुरोहित और काका नाथूसिंह राजपुरोहित समेत अन्य के खिलाफ किडनेप कर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि, जोधपुर की गैंग के साथ मिलकर भतीजे को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल
वारदात के बाद से परिजन सोजत एसडीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे है। वे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने, शिवपुरा थाना प्रभारी को निलंबित करने और मामले की जांच किसी आईपीएस अधिकारी से करवाने की बात कह रहे है। मृतक की बॉडी जैतारण हॉस्पिटल की मोर्चरी में पड़ी है। मांगों के निस्तारण के बाद ही परिजन बॉडी उठाने पर अड़े हुए है।

कुलदीप पिता बनने वाला था। रविवार रात उसका किडनेप कर मर्डर कर दिया गया था।

कुलदीप पिता बनने वाला था। रविवार रात उसका किडनेप कर मर्डर कर दिया गया था।

मृतक की पत्नी 4 महीने की गर्भवती
मृतक सोजत के मरुधर केसरी कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। जो अचार, मिर्ची बेचने का काम करता था। मृतक की पत्नी 4 माह से गर्भ से है। उसे जब पति की मौत का समाचार मिला तो रो-रो कर उसका बुरा हाल हो गया। जिसे रिश्तेदारों ने संभाला उसे अब भी यकीन नहीं हो रहा था कि उसके पति अब इस दुनिया में नहीं रहे।

ये भी पढ़ें-

युवती को 3 साल तक बंधक बनाकर मारपीट की:नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया, बेटे और ननद के साथ भागकर पीहर आई

लड़का पसंद नहीं आने पर घरवालों ने बेटी का रिश्ता करने से मना कर दिया। ये बात लड़के और उसके परिवार को इतनी नागवार गुजरी कि, लड़की का किडनैप कर तीन साल तक बंधक बनाया। फर्जी तरीके से शादी की। युवती के दो साल का बेटा भी है। इसके बाद भी युवक और उसके घरवाले मारपीट करते है। यहां तक कि अपनी बेटी तक को परेशानी करते है। दोनों ननद-भाभी ने अब घर से भागकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

पाली जिले के शिवपुरा SHO महेश गोयल ने बताया कि युवती ने अहमदाबाद के जगदम्बा कॉम्पलेक्स निवासी भवानी सिंह राजपुरोहित (24) उसके पिता सुरेश सिंह राजपुरोहित और काका नाथूसिंह राजपुरोहित के खिलाफ रिपोर्ट दी। (पूरी खबर पढ़ें…)

खबरें और भी हैं…



Source link


Like it? Share with your friends!

What's Your Reaction?

hate hate
0
hate
confused confused
0
confused
fail fail
0
fail
fun fun
0
fun
geeky geeky
0
geeky
love love
0
love
lol lol
0
lol
omg omg
0
omg
win win
0
win
khabarplus

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *